आदिवासी महिला सरपंच ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Tribal women sarpanch warned of self-immolation
आदिवासी महिला सरपंच ने दी आत्मदाह की चेतावनी
एसडीएम- डीएसपी को पत्र लिखकर दी सूचना आदिवासी महिला सरपंच ने दी आत्मदाह की चेतावनी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। जनपद पंचायत परासिया में शामिल ग्राम पंचायत भमोड़ी की आदिवासी महिला सरपंच 62 वर्षीय सरस्वती पति स्व. रामप्रसाद परतेती 31 मार्च को आत्मदाह करने प्रशासन को चेतावनी दी है। परासिया एसडीएम को पत्र लिखकर महिला सरपंच ने पंच से प्रताडि़त होना बताया है। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि परासिया डीएसपी को भी दी गई है।
सरपंच का कहना है कि गत 2 नवंबर 2020 और 20 मार्च 2022 को उन्होंने एक पंच के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। गत 23 मार्च को अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन भी किया गया। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर अनशन स्थगित करवाया था, उसी रात कुछ तथाकथित व्यक्तियों ने ग्राम में उपद्रव किया। पंच वीरेन्द्र ऊर्फ वीरू कौरव के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने से वह लगातार महिला सरपंच को प्रताडि़त कर रहा है।
10 दिनों में जांच कार्रवाई करने आश्वासन :
विधायक सोहन वाल्मिक की मौजूदगी में भमोड़ी सरपंच सरस्वती परतेती ने 24 मार्च को एसडीएम- डीएसपी को पंच सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने शिकायत की थी। उस दौरान प्रशासन ने 10 दिनों में जांच कार्रवाई पूर्ण कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा पूरी होने से पहले ही सरपंच ने आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी है।
इनका कहना है---
मामले में जांच जारी है। रविवार को पुलिस भी जांच करने भमोड़ी पहुंची थी।
-मनोज कुमार प्रजापति
एसडीएम परासिया

Created On :   28 March 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story