एनसीपी के वरिष्ठ नेता डी पी त्रिपाठी की याद में सोमवार को होगी श्रद्धांजलि सभा

Tribute meeting to be held in memory of senior NCP leader DP Tripathi
एनसीपी के वरिष्ठ नेता डी पी त्रिपाठी की याद में सोमवार को होगी श्रद्धांजलि सभा
एनसीपी के वरिष्ठ नेता डी पी त्रिपाठी की याद में सोमवार को होगी श्रद्धांजलि सभा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य डी पी त्रिपाठी की याद में पार्टी ने सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। दिल्ली के कन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। त्रिपाठी का लंबी बिमारी के बाद गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। शुक्रवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राज्यसभा के उपसभापति हरवंश प्रसाद, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादु देऊबा, नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बिमलेन्द्र निधि, पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी, राजदूत सहित विभिन्न दलों के नेता एवं पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में आयोजित शोक सभा में पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की।

इस दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार, महासचिव प्रफुल पटेल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जी सी चाको, भारत में नेपाल के राजदूत निलांबर आचार्य, जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी, सीपीएम नेता एवं पूर्व सांसद सीताराम येचुरी, सांसद डी राजा, पूर्व सांसद शरद यादव, कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी, अभय चौटाला, सीपीआई के महासचिव अतुल अंजान, सांसद सौगत राय सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी

 

Created On :   5 Jan 2020 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story