ट्रेन से 3 बच्चों के अपहरण का प्रयास, चॉकलेट देने के बहाने बच्चों को बुलाया था अपने पास

Tried to kidnap 3 children from the train
ट्रेन से 3 बच्चों के अपहरण का प्रयास, चॉकलेट देने के बहाने बच्चों को बुलाया था अपने पास
वारदात ट्रेन से 3 बच्चों के अपहरण का प्रयास, चॉकलेट देने के बहाने बच्चों को बुलाया था अपने पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोराड़ी क्षेत्र के तीन बच्चों का ट्रेन से अपहरण किए जाने का प्रयास किया गया, दो बच्चे नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन में चढ़ते समय आरोपी की चंगुल से छूटकर भाग निकले। इन बच्चों की बदौलत ट्रेन में 5 वर्ष के बच्चे को लेकर सवार हुआ अपहरणकर्ता मध्यप्रदेश के आमला रेलवे स्टेशन पर पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया। आरोपी रामपाल नडीया  (40) राजस्थान निवासी है। आरोपी वर्तमान समय में कोराड़ी क्षेत्र में रहता था। मौका पाकर उसने तीन बच्चों को चॉकलेट दिलाने के बहाने नागपुर रेलवे स्टेशन लेकर गया। वह तेलंगाना एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस- 7 में 5 वर्ष के युग को लेकर जा रहा था। उसे आमला स्टेशन पर पकड़ा गया।  आरोपी रामपाल नडीया पर  कोराड़ी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 

सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 27 दिसंबर को नागपुर रेलवे स्टेशन पर 8 और 9 वर्ष की दो बालिकाएं घूमते दिखीं। यह दोनों बेहद डरी और सहमी थीं। इन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन नागपुर की टीम सदस्य प्रज्ञा घनमोडे ने देखा और उन्हें बाल पुलिस दल की एएसआई नाजनीन पठान के पास ले गई। नाजनीन ने दोनों बालिकाओं से प्यार से पूछताछ की। तब दोनों बच्चियों ने उन्हें बताया कि वे दोनों 5 वर्षीय युग के साथ घर के पास खेल रही थीं।  इस दौरान आरोपी रामपाल नडीया पहुंचा। उसने युग को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर जाने लगा। तब हम दोनों को लगा कि वह हमको भी चॉकलेट देगा, यह सोचकर हम दोनों भी रामपाल के साथ-साथ चलने लगे। 

उसने हम तीनों को ऑटो में बैठाया और नागपुर रेलवे स्टेशन पर लेकर जाने लगा। वह हम तीनों को ट्रेन में जबरदस्ती बैठाने के लिए ले जाने लगा। तब दोनों बच्चियां उसके हाथ से खुद का हाथ छुड़ाकर भाग निकली। इस बीच उनकी मुलाकात प्रज्ञा घनमोडे से हो गई। उनकी स्थिति देखकर प्रज्ञा दोनों बच्चियों को  नाजनीन के पास लेकर गई। तब दोनों बच्चियों ने उन्हें बताया कि वह आदमी उनके भाई युग को ट्रेन में लेकर चला गया है। नाजनीन ने स्टेशन मास्टर से पूछा तो पता चला कि उस समय करीब 10 मिनट पहले तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन से छूटी है। 

उस ट्रेन में अपहरणकर्ता बैठा है या नहीं इसके बारे में अपराध शाखा पुलिस दस्ते के हवलदार पुष्पराज मिश्रा ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तब पता चला कि उक्त ट्रेन  की बोगी नंबर एस-7 में एक व्यक्ति एक बच्चे को लेकर बैठ रहा है। दोनों बच्चियों ने युग का सीसीटीवी फुटेज देखते ही पहचान लिया। ट्रेन में सवार टीटीआई एस.  नंदागौरी से संपर्क किया गया। कोच में युग के होने की पुष्टि हो जाने पर नंदागौरी से अगले स्टेशन के बारे में जानकारी ली गई। तब उन्होंने आमला स्टेशन आने की जानकारी दी। तब आमला आरपीएफ के एएसआई सीताराम जाट से संपर्क किया गया। पुलिस उपायुक्त श्रवण दत्त,  जरीपटका विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। कोराडी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि एस. नागोसे के नेतृत्च में कार्रवाई में  सहायक पुलिस निरीक्षक  चंद्रकांत पाटील, एएसआई दिलीप कुसराम,   विश्वास सोमकुवर, कृष्णा रोकडे,  संजय वानखडे, राहुल कनोजिया, नरेश उके,  ममता ने सहकार्य किया। 
 

Created On :   29 Dec 2022 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story