- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- परेशानी: आधे से ज्यादा सीजन गुजरा,...
परेशानी: आधे से ज्यादा सीजन गुजरा, नहीं पहुंचा खैरघाट नहर में पानी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रबी का आधे से ज्यादा सीजन गुजर चुका है, लेकिन अब तक पेंच परियोजना की खैरघाट नहर में पानी नहीं पहुंच पाया है। खैरघाट सब डिस्ट्रीब्यूटरी नहर और इससे जुड़ी माइनर व सब माइनर केनाल पिछले सीजन में ही बनकर तैयार हो गई थी। इन नहरों से जुड़े करीब साढ़े तीन हजार हेक्टेयर के रकबे वाले किसानों को इस सीजन में पानी मिलने की उम्मीदें थी, लेकिन अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है। हालांकि पेंच परियोजना के अधिकारी जल्द ही नांदना डिस्ट्रीब्यूटरी नहर को क्लीयर कर पानी पहुंचाने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि अगले दो-तीन दिनों में पानी आगे पहुंच जाएगा।
पथरीली नहर को ब्लास्टिंग कर तोड़ रहे:
खैरघाट सब डिस्ट्रीब्यूटरी केनाल नांदना डिस्ट्रीब्यूटरी केनाल से जुड़ी हुई है। करीब 30 किमी लंबी नांदना डिस्ट्रीब्यूटरी में पत्थर व चट्टानों वाला करीब डेढ़ सौ मीटर का पेंच में खुदाई तो हुई है लेकिन नीचे का हिस्सा क्लीयर नहीं हुआ है। जिससे पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। आनन-फानन ब्लास्टिंग कर नहरों की खुदाई की जा रही है।
12 वें किमी तक ही पहुंच पाया पानी:
नांदना डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पहले एक्वाडक्ट परेशानी का कारण बने रहे। अब एक्वाडक्ट में कांक्रीट कर हाइट बढ़ाई गई है। जिसके बाद पानी आगे तो बढ़ा लेकिन 12 किमी यानी पर यानी पलटवाड़ा तक ही पहुंच पाया है। आगे बैड क्लीयर नहीं होने से पानी नहीं बढ़ पाया है। जबकि 25 वें किमी से खैरघाट सब डिस्ट्रीब्यूटरी नहर शुरू होती है।
एक्वाडक्ट में लीकेज... कई जगह से लीकेज की स्थिति:
नांदना डिस्ट्रीब्यूटरी नहर पर सिरेगांव के पास करीब 204 मीटर लंबा और नवेगांव के पास 140 मीटर लंबा एक्वाडक्ट बनाया गया है। दोनों ही एक्वाडक्ट अब तक अधूरे पड़े हैं। सिरेगांव के एक्वाडक्ट में सीपेज की स्थिति लगातार बनी हुई है। जो घटिया निर्माण की पोल खोल रही है। ठेकेदार काम छोड़कर गायब है। जबकि विभाग ने अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है।
बमुश्किल 4 हजार हेक्टेयर में पहुंच पाया पानी:
- नांदना डिस्ट्रीब्यूटरी नहर की कुल लंबाई 30 किमी है। साढ़े 6 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होना है। अब तक 12 वें किमी तक पानी पहुंच पाया है। जिससे बमुश्किल 2 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो पा रही है।
- करीब 12 किमी लंबी खैरघाट सब डिस्ट्रीब्यूटरी केनाल पिछले सीजन ेसे बनकर तैयार है। इसकी 1 दर्जन से ज्यादा माइनर व सब माइनर नहरें भी बन चुकी हैं। साढ़े तीन हजार हेक्टेयर में सिंचाई होना है, लेकिन अब तक पानी नहीं पहुंचा है।
Created On :   31 Jan 2021 10:02 PM IST