टीबी अस्पताल को शिफ्ट करने का संकट - प्रबंधन के सामने समस्या, मरीजों को कहा ले जाएं

Trouble to shift TB hospital - problem in front of management, take patients
टीबी अस्पताल को शिफ्ट करने का संकट - प्रबंधन के सामने समस्या, मरीजों को कहा ले जाएं
टीबी अस्पताल को शिफ्ट करने का संकट - प्रबंधन के सामने समस्या, मरीजों को कहा ले जाएं

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। टीबी सेनेटोरियम स्थित टीबी अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर प्रबंधन उलझन में है। शिफ्टिंग के लिए नई बिल्डिंग मिली नहीं, निर्माण कंपनी अस्पताल खाली करने लगातार प्रेशर बना रही है। कंपनी द्वारा अस्पताल का अधिकांश हिस्सा तोड़ दिया गया है। अस्पताल में भर्ती 40 टीबी मरीजों को एक साथ एक बिल्डिंग में रखा गया है। हाल ही में जगन्नाथ स्कूल के पीछे स्थित महिला पॉलीटैक्निक कॉलेज की बिल्डिंग टीबी अस्पताल के लिए आवंटित की गई थी। वह भी मेंटेनेंस के अभाव में अस्पताल को नहीं मिल पाई है। अब प्रबंधन के सामने समस्या खड़ी हो गई है कि मरीजों को कहा लेकर जाए।  अस्पतालकर्मियों के मुताबिक रविवार को निर्माण कंपनी के कर्मचारी अस्पताल की बिल्डिंग डिस्मेंटल के अड़ गए थे। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिल्डिंग का एक हिस्सा छोड़ा गया है। जहां मरीजों को रखा गया है। अस्पताल शिफ्टिंग को लेकर अस्पताल प्रबंधन के सामने बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है।
जिला अस्पताल में भी नहीं मिली जगह-
टीबी अस्पताल प्रबंधन ने जिला अस्पताल की खाली हो चुकी पुरानी बिल्डिंग की मांग की थी। अस्पताल में भर्ती होने वाले जनरल मरीजों में इनफेक्शन का खतरे को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग अलार्ट नहीं की गई। विरोध की वजह से परमानंद अस्पताल में भी टीबी अस्पताल शिफ्ट नहीं हो पाया था। प्रशासन ने महिला पॉलीटैक्निक कॉलेज बिल्डिंग अस्पताल के लिए चिन्हित किया है।
नए वार्ड से मरीजों को कर रहे शिफ्ट-
जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में टीबी रोगियों के लिए एक वार्ड बनाया गया है। यहां संदिग्ध मरीजों को रखा जाता है और पॉजीटिव आने के बाद मरीजों को टीबी अस्पताल में भेज दिया जाता है। इस वजह से अस्पताल में तीस से चालीस मरीजों की संख्या बनी रहती है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
महिला पॉलीटैक्निक कॉलेज के मेंटेनेंस तक अस्पताल के दो ब्लॉक न तोडऩे पर सहमति बनी है। जिसमें मरीजों को रखा जा रहा है। बिल्डिंग मिलने पर अस्पताल को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
- डॉ.पुष्पारानी सिंह, अधीक्षक, टीबी सेनेटोरियम
 

Created On :   23 Dec 2019 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story