- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Troubled by police inaction in kidnapping of daughter, father commits suicide
दैनिक भास्कर हिंदी: अगवा बेटी के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परेशान बाप ने लगाई ट्रेन के सामने छलांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सात महीने पहले अगवा बेटी को लेकर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो एक परेशान पंचराम रिठाडिया नाम के एक शख्स ने रविवार को लोकल ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे नाराज चेंबूर इलाके के हजारों लोगों ने मंगलवार को सायन-पनवेल हाइवे रोक दिया और पत्थरबाजी की। यही नहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दो पुलिसवालों को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद चेंबूर इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। चेंबूर के ठक्कर बापा कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग लड़की पिछले सात महीनों से लापता है। लड़की के पिता पंचराम ने मामले की शिकायत नेहरू नगर पुलिस से की लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। यही नहीं लड़की को अगवा करने वाले युवक के परिवार वालों की ओर से पंचराम को लगातार धमकी मिल रही थी। इससे परेशान होकर उसने रविवार को तिलक नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पंचराम के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। मंगलवार को पंचराम का अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय लोग पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मंगलवार को अंतिम यात्रा के दौरान जुटे हजारों लोगों ने हाईवे जाम कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। लोगों ने पुलिसवालों और पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया। पुलिस ने लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। हमला करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सहारा ले रही है।
प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को किया जख्मी, आरोपी की हालत गंभीर
उधर अनबन के बाद एक युवक ने प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद को चाकू मारकर जख्मी कर लिया। वारदात ठाणे जिले के भाईंदर इलाके की है। जख्मी युवक को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक का नाम कुंदन आचार्य है। वह मंगलवार को वह भाईंदर पूर्व के तलाब रोड पर स्थित बालकृष्ण लीला नाम की दुकान के भीतर बैठा हुआ था। इसी दौरान अंकिता रावल नाम की युवती दुकान में पहुंची। दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई इसके बाद कुंदन ने चाकू निकालकर युवती के गले पर वार कर दिया और फिर खुद को भी चाकू गोद लिया। आसपास मौजूद लोग आनन फानन में दोनों को लाइफ लाइन अस्पताल ले गए लेकिन अंकिता की मौत हो गई। कुंदन की भी हालत गंभीर बनी हुई है। नवघर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
37 वर्षीय शख्स की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
बीकेसी पुलिस ने 37 वर्षीय शख्स की हत्या के आरोप में एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शहबाज शेख है। जिस शख्स की हत्या की गई उसका नाम परवेज पीर शेख है। दरअसल शहबाज की मां सोमवार रात बीकेसी इलाके में स्थित एक बस स्टॉप पर परवेज के साथ बैठी हुई बात कर रही थी। शहबाज ने मां के साथ परवेज को देखा तो वह आग बबूला हो गया। उसने परवेज पर हमला कर दिया और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप कदम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : 3 मासूमों संग आत्महत्या करने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के शिक्षक ने मां की हत्या करने के बाद की आत्महत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में हर रोज किसान कर रहे सुसाइड, राज ने कहा - 3 घंटे में एक कर रहा आत्महत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: मां ने पबजी खेलने से रोका तो लड़के ने लगा ली फांसी, देर रात तक खेलता रहता था गेम
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रपुर में किसान ने की खुदकुशी, RTI से खुलासा- 6 साल में 15000 ने की आत्महत्या