- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बीमारी से परेशान मरीज ने लगा ली...
बीमारी से परेशान मरीज ने लगा ली फांसी
डिजिटल डेस्क, कोंढाली. आयुर्वेद चिकित्सालय में उपचार के दौरान थडीपवनी निवासी रमेश गोविंदराव पाचपोर (65) ने 4 अप्रैल को देर रात आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रांगण में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थडीपवनी पाचपोर हृदय रोग से पीड़ित थे। उन्होंने नागपुर के निजी अस्पताल में दो बार इलाज करवाया था, लेकिन हृदय रोग की शल्य चिकित्सा कराने के बाद भी बीमारी दूर नहीं हुई। वे बहुत परेशान थे। हृदय रोग की दो-दो बार शल्य चिकित्सा होने पर भी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी। आखिरकार परिजनों ने आयुर्वेदिक इलाज के लिए 31 मार्च को कोंढाली समीपस्थ आयुर्वेदिक अस्पताल माधवबाग में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उनके परिजन भी अस्पताल में थे, पाचपोर को परेशानी होने से वे 4 मार्च को देर रात तीन बजे के करीब बगीचे के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की शिकायत मृतक के परिजनों ने कोंढाली थाने में दी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानेदार आशीष सिंह ठाकुर, संतोष राठोड़ सहित स्टाफ तुरंत अस्पताल पहुंचा, परिजनों के समक्ष ही पुलिस दल ने घटनास्थल का पंचनामा किया तथा मृतक का शव शवविच्छेदन के लिए काटोल ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच के लिए संबंधित थानेदार को निर्देश दिए हैं।
Created On :   5 April 2022 7:55 PM IST