- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गड्ढों से परेशान जनता ने...
गड्ढों से परेशान जनता ने सतरंजीपुरा का नाम रखा ‘गड्ढा जोन’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्षेत्र में गड्ढों से परेशान लोगों ने सतरंजीपुरा जोन का नया नामकरण किया है। ‘गड्ढा जोन’ नाम रख नागरिकों ने जोन कार्यालय के सामने बैनर के साथ प्रदर्शन किया। गड्ढों को पाटने के लिए बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन ने जब ध्यान नहीं दिया तो सतरंजीपुरा की जनता ने इस तरह का आंदोलन कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
ऐसी है परेशानी : गौरतलब है कि प्रभाग 21 में सड़कों पर बड़े पैमाने पर गड्ढे होने से नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लालगंज राऊत चौक से इतवारी रेलवे स्टेशन, दलालपुरा रोड की अत्यंत विकट स्थिति है। गिट्टी उखड़ गई है। मस्कासाथ रोड से खैरीपुरा रोड और कुंभारपुरा से बाहुली कुहा रोड का भी यही हाल है। इन सड़कों पर डामर का नामोनिशान नहीं है। सड़कों की दुर्दशा के कारण वाहनों का नियंत्रण गड़बड़ा रहा है। खराब मार्ग व बेशुमार गड्ढों के चलते आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
कोई सुनता नहीं, तो उठ खड़े हुए : शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे व प्रदेश महासचिव एड. अभिजीत वंजारी के मार्गदर्शन व कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष उमरेडकर के नेतृत्व में सतरंजीपुरा जोन कार्यालय पर सोमवार का आंदोलन व प्रदर्शन किया गया। उमरेडकर ने सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शांतिनगर, साईनगर, बस्तरवारी, लोधीपुरा, खैरीपुरा, चकनाचौक, झाडे चौक सहित अनेक सड़कों की अत्यंत विकट स्थिति है।
प्रशासन का इस ओर अनेक बार ध्यान आकर्षित किया गया। अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। अधिकारी मूक-दर्शक बने हैं। मनीष उमरेडकर ने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द गड्डों को पाटकर सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कुंदा हरडे, सज्जूभाई केबलवाले, चंदाभाऊ राऊत, राजू यादव, अर्चना सिडाम, सतीश जवने, कुश दुबे, अशोक पराते, मुकेश पौनीकर, रहिम शेख, बंसी मलिक, कदम गुरुजी आदि उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन से कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Created On :   5 Feb 2019 10:31 AM IST