- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Troubled young man hanged due to demolition
दैनिक भास्कर हिंदी: मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर परेशान युवक ने फाँसी लगाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित भैरव नगर बड़ा पत्थर में मकान तोडऩे के लिए मकानों को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई शुरू होने के बाद बेघर होने की आशंका को लेकर परेशान युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात हुई इस घटना की खबर लगने से बस्ती के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं इस घटना की सूचना लगने पर तिलवारा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार भैरवनगर बड़ा पत्थर निवासी गोविन्द चक्रवर्ती ने बीती रात ढाई बजे थाने में सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले उसके भांजे शुभम चक्रवर्ती उम्र 28 वर्ष रात 9 बजे अपने कमरे में चला गया था। रात एक बजे के करीब परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो वह पंखे के हुक से गमछे का फंदा बनाकर फाँसी पर झूल रहा था। शुभम को फंदे पर झूलता देख परिजनों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया। आधी रात को शोरगुल होने पर आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर मर्ग कायम किया। प्रारंभिक जाँच में लोगों का कहना था कि क्षेत्र में मकानों को तोड़े जाने के लिए मार्किंग की जा रही है और मृतक के मकान को भी तोड़े जाने के लिए मार्किंग होना बाकी है। इस जानकारी के बाद से शुभम परेशान था।बेघर होने के डर से वह गुमसुम सा हो गया था और परिजनों की समझाइश के बावजूद उसे अपने घर की चिंता सता रही थी। संभवत: इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है।
देवी जागरण में गयी थी माँ
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रात 9 बजे के करीब मृतक शुभम की माँ राधा बाई अपने बेटे से देवी जागरण में जाने के लिए कहकर घर से निकली थी और उसके बाद शुभम अपने कमरे में चला गया था। रात 1 बजे के करीब देवी जागरण से लौटी उसकी माँ ने दरवाजा खटखटाकर उसे आवाज दी थी। उसके बाद कमरे में झाँककर देखने पर वह फंदे पर झूलता हुआ नजर आया था।
घर टूटा, तो कहाँ जाएँगे
जाँच के दौरान क्षेत्र में रहने वाले शुभम के परिचितों का कहना था कि मकान तोड़े जाने की कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने के बाद से शुभम मानसिक रूप से परेशान था और उसका कहना था कि मकान टूटा तो पता नहीं कहाँ ठिकाना होगा। लोगों द्वारा उसे काफी समझाने के बाद भी वह सिर्फ बेघर होने की बात सोचता था। शुभम द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने से बस्ती में शोक का माहौल है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन में जबलपुर का दबदबा -फुटबाल में कांटे की टक्कर दो मैच हुए ड्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में जबलपुर ने लहराया परचम
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली से जबलपुर बुलाई जाती थी कॉल गर्ल -होती थीं होटल में सप्लाई
दैनिक भास्कर हिंदी: बरगवां से जबलपुर के लिये मिली इंटरसिटी ट्रेन की सौगात