- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इलाज के लिए आ रहे थे नागपुर,...
इलाज के लिए आ रहे थे नागपुर, एक्सीडेंट में मां-बेटे सहित 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से जुड़े हाइवे पर लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं। रविवार को भंडारा रोड पर बस और टिप्पर की भिड़त के बाद सोमवार तड़के अमरावती महामार्ग पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ। रोंगटें खड़े कर देने वाले भीषण सड़क हादसे में ट्रक और एंबुलेंस आपस में टकरा गई। इस दौरान मां-बेटे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर के मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों में सभी आगर के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही वाड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद यातायात घंटों प्रभावित रहा।
मां–बेटे सहित 4 की मौत
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस से दो घायलों इलाज के लिए नागपुर लाया जा रहा था। जिन्हें गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल से मेयो रैफर किया गया था। दरअसल आकाश नामक 12 साल का लड़का और लक्ष्मीबाई नामक महिला ऑटो रिक्शा पलटने से घायल हो गए थे। जिन्हें अकोला के अस्पताल से नागपुर लाया जा रहा था। इस दौरान एंबुलेंस में रिश्तेदार भी मौजूद थे, लेकिन अमरावती के आठवां मील पॉवर हाऊस के पास रात करीब साढ़े 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। जो इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के पड़खच्चे उड़ गए। हादसे में आकाश और उसकी मां विमल भालेराव (उम्र 30 साल), प्रमोद बंड (उम्र 34 साल) और श्रीराम धारपवार (उम्र 40 साल) की मौके पर ही मौत हो गई।
रफ्तार के कहर ने ली जानें, पांच घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से घायलों को तत्काल नागपुर के मेयो अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। मृतको के परिवार में मातम पसर गया है। रफ्तार के कहर ने एक और परिवार बर्बाद कर दिया।
Created On :   4 Dec 2017 6:11 PM IST