- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो...
ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमवाड़ा जेल रोड स्थित बाइपास चौराहे पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों को पीएम के लिए शवगृह भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम चिखलीचनेरी निवासी 25 वर्षीय माना उर्फ मानक शा पिता बलधार शा कवरेती और धनौरा के ग्राम डोरली निवासी 18 वर्षीय कार्तिक पिता सुरेश उईके एक साथ नागपुर में काम करते है। दोनों युवक बीते दिन वापस छिंदवाड़ा लौटे थे। कार्तिक दोस्त मानक के घर चिखलीचनेरी में ठहर गया था। गुरुवार को मानक बाइक से कार्तिक को अमरवाड़ा तक छोडऩे जा रहा था। रास्ते में चिखलीचनेरी निवासी 55 वर्षीय महावती पति किशोरी सिरसाम मिली। महावती ने मानक से अमरवाड़ा तक लिफ्ट ली। तीनों बाइक से अमरवाड़ा जा रहे थे इस दौरान जेल रोड बाइपास चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में मानक और महावती की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार्तिक को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
गेंहू पिसाने अमरवाड़ा जा रही थी महिला-
चिखलीचनेरी निवासी 55 वर्षीय महावती सिरसाम गेंहू पिसाने अमरवाड़ा जा रही थी। कोई साधन न मिलने पर रास्ते में मिले गांव के मानक से उसने अमरवाड़ा तक लिफ्ट ली थी। रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद काफी देर तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। घायल कार्तिक के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी।
खुनाझिर के समीप आपस में बाइक टकराई, एक मृत-
खुनाझिर बाइपास पर गुरुवार शाम दुपहिया वाहनों की टक्कर में बाइक सवार पटवारी की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर उमरानाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी। चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि मोहखेड़ के ग्राम पौनार में पदस्थ पटवारी चंदनगांव निवासी 54 वर्षीय संजय पिता हीराजी वानखेड़े की बाइक को खुनाझिर बाइपास पर किसी अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल संजय वानखेड़े को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर दूसरी बाइक सवार नहीं मिला है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   31 Dec 2020 11:05 PM IST