- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- भारवाड़ी के पास ट्रक और ट्रेलर में...
भारवाड़ी के पास ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत
डिजिटल डेस्क, तिवसा। राष्ट्रीय महामार्ग स्थित भारवाडी के पास रविवार को ट्रक और ट्रैवल्स के बीच हुई भिड़ंत के बाद सोमवार को उसी स्थान सुबह 8 बजे ट्रक को पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रेलर का भी काफी नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक सीजी 04-जेडी 4127 अमरावती से नागपुर की दिशा की तरफ जा रहा था तभी तिवसा थाना क्षेत्र में आने वाले भारवाडी के पास होटल आनंद के सामने स्थित गतिरोधक पर अचानक सामने से मालवाहक ट्रक ने वाहन की रफ्तार कम करते ही पीछे से आ रहे ट्रेलर की ट्रक से जोरदार भिडंत हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अमरावती जिला अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में ट्रेलर का सामने भाग पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दुर्घटना की जानकारी तिवसा पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा। विशेष यानी 24 घंटे के पूर्व इसी स्थान पर रॉयल ट्रैवल्स ने एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैवल्स में सवार 53 यात्री बाल-बाल बच गए थे।
दुर्घटनास्थल के पास फलक लगाएं
सचिन राऊत, पूर्व सरपंच का कहन है कि भारवाडी ग्राम के पास इसके पूर्व भी अनेक दुर्घटनाएं हुई है। इसके लिए नेशनल हाईवे विभाग ने पुरानी भारवाडी की तरफ जाने के लिए सर्विस रोड देना चाहिए। स्पीड ब्रेकर दिखाई दें ऐसे फलक लगाकर ब्रेकर के सामने पट्टे और इंडिकेटर देने चाहिए। ताकि दुर्घटना ना हो।
Created On :   2 Nov 2021 7:09 PM IST