सड़क जाम कर पकड़ा मवेशी ले जा रहा ट्रक,आरोपी हुए फरार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कुरई पुलिस की कार्रवाई सड़क जाम कर पकड़ा मवेशी ले जा रहा ट्रक,आरोपी हुए फरार

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कुरई थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया है। इसके लिए पुलिस को सड़क जाम करना पड़ी। पुलिस को देख मवेशी तस्कर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए। पकड़े गए ट्रक क्रमांक केए 39-7430 में क्रूरतापूर्वक भरे गए 27 मवेशी थे,जिनमें से पांच की मौत हो गई थी। पुलिस ने 22 मवेशियों को ट्रक से उतारकर गौशाला भिजवाया है, वहीं अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस संबंध में कुरई टीआई मदनलाल मरावी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि ट्रक में मवेशियों को भरकर नागपुर कत्लखाना ले जाए जाने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद थाना के सामने जाम लगाया गया था। पुलिस को देख ट्रक चालक कुछ दूर पहले ही ट्रक रोककर मौके से फरार हो गया।

ये थाना सवालों के घेरे में

इस माह महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे जिले के कुरई थाना द्वारा मवेशी तस्करी करते 5 वाहन पकड़े जा चुके हैं। गुरूवार को भी 30 मवेशियों से भरे वाहन को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें गौरतलब यह है कि जिले में सबसे ज्यादा जबलपुर व नरसिंहपुर के रास्ते मवेशियों से भरे वाहन प्रवेश करते हैं। जबलपुर की ओर से प्रवेश के बाद जिले का पहला थाना धूमा पड़ता है, वहीं नरसिंहपुर की ओर से प्रवेश के बाद आदेगांव थाना पड़ता है। इसके बाद लखनादौन, छपारा, बंडोल, कोतवाली व लखनवाड़ा पड़ता है, जिसके बाद कुरई थाना आता है। सवाल यह खड़े हो रहे कि बाकी थानों की पुलिस क्या कर रही है।
 

Created On :   21 Jan 2023 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story