खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक, चालक की माैत

Truck collides with standing container, driver dies
खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक, चालक की माैत
हादसा खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक, चालक की माैत

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी। कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत डुमरी शिवार में रविवार की रात 11 से 11.30 बजे के बीच खड़े कंटेनर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग पर डुमरी शिवार स्थित बालाजी सेलिब्रेशन हॉल के सामने बिगड़ी अवस्था में कंटेनर क्रमांक एमएच-34, एबी-2449 खड़ा था। हाईवे पर बगैर  किसी सुरक्षा इंतजाम तथा रिफ्लेक्टर नहीं लगाने से पीछे से आ रहे ट्रक क्र. एचआर-38, जेड-2234 के चालक को कंटेनर दिखाई नहीं दिया और ट्रक कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया। हादसे में डेिरया, जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) निवासी ट्रक चालक ज्ञानराम गोपाल सिंग (35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 283, 304 (अ) के तहत कन्हान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक कदम कर रहे हैं।

साहित्य क्षेत्र में आष्टनकर का योगदान सराहनीय

उधर रामटेक में सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्य क्षेत्र में कवि श्रीराम अाष्टनकर का योगदान सराहनीय रहा है। उनके निधन पर रामटेक के समर्थ विद्यालय सभागृृह में विदर्भ साहित्य संघ द्वारा श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामटेक विदर्भ साहित्य संघ के अध्यक्ष दीपक गिरधर ने की। ऋषिकेश किंमतकर,  डॉ. सावन धर्मपुरीवार, डॉ. रवींद्र पानतावने, उमा काठीकर, जगदीश गुजरकर, मिनाज पौचातोड़, सुभाष चव्हाण, अरुण जाधव, संतोष ठाकरले, वरिष्ठ कवि गिरीश सपाटे आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. पवन कामडी ने किया।

 

Created On :   31 Aug 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story