- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर करीब 2.30 बजे मुख्यमार्ग पर होटल एम्बेसी के सामने कोयले से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। खापरखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा मुख्य मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानंे लगा ली हंै, जिससे यह घटना हुई। भानेगांव निवासी पंकज हरीश पिल्लेवान (39) कबाड़ी का काम करता है। वह अपने हाथ-रिक्शा से कबाड़ लेकर जा रहा था। इस बीच किसी अन्य वाहन का कट लगने से पंकज ट्रक क्रमांक एमएच- 40, सीडी-1843 के पीछे के चक्के की चपेट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों ओर अतिक्रमण
अन्ना मोड़ से लेकर रेलवे क्रॉसिंग के बीच मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने दोनों ओर फुटपाथ पर भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते आए दिन मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों मंे प्रशासन के खिलाफ असंतोष व्याप्त है। पिछले 3 से 4 साल में सड़क हादसे में करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
Created On :   27 March 2022 6:51 PM IST