मजदूरों से भरा ट्रक माल वाहक से भिड़ा, 12 घायल 

Truck full of laborers clashed with freight carrier, 12 injured
मजदूरों से भरा ट्रक माल वाहक से भिड़ा, 12 घायल 
मजदूरों से भरा ट्रक माल वाहक से भिड़ा, 12 घायल 

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत बायपास रोड पर मजदूरों से भरा ट्रक आगे जा रहे माल वाहक से भिड़ गया। इस हादसे में 12 मजदूर घायल हो गए,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच 03-सीपी-7293 मुंबई से 39 मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुआ था,मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खम्हरिया क्रासिंग के पास पहुंचते ही ओवरटेक करने के चक्कर में उक्त ट्रक आगे जा रहे माल वाहक क्रमांक आरजे 09,जीसी-0564 से भिड़ गया। हादसे में चालक शिवशंकर सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह 32 वर्ष निवासी वीरगंज जिला प्रयागराज-यूपी के साथ ही वीरेन्द्र कुमार मंडल पुत्र करर्णी मंडल 22 वर्ष,रियाज खान 20 वर्ष, अजय चौधरी पुत्र बैजनाथ 20 वर्ष, मनीष कुमार मंडल, कृष्णकुमार मंडल पुत्र नीरस 22 वर्ष खेरवा, आशीष मंडल पुत्र बलीराम 23 वर्ष, जितेन्द्र कुमार ठाकुर,सरोज मंडल, विकास कुमार राय और भगवानदत्त शर्मा सभी निवासी मधुवनी-बिहार घायल हुए थे। इनमें से शिवशंकर वीरेन्द्र, रियाज  और आशीष को अमरपाटन से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
 

Created On :   20 May 2020 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story