- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Truck hit the passenger vehicle in Bihar, 4 killed
4 की मौत : धार में ट्रक ने सवारी वाहन को टक्कर मारी

डिजिटल डेस्क, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार को ट्रक ने सवारियों से भरे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धार जिले के मनावर मार्ग पर रविवार की सुबह बेकलिया और उसके आसपास के क्षेत्र के मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाए जाते समय दम तोड़ा।
बताया गया है कि अमका-झमका मंदिर के मोड़ पर ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद पिकअप वाहन में सवार लोग गिर गए। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, धार में आज प्रात: हुई सड़क दुर्घटना में चार अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! , दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ईश्वर परिजनों को संबल प्रदान करें, यही प्रार्थना।
आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।