ट्रक सुपारी का सामने नहीं आया कोई दावेदार, तीन दिन से खड़ा है ट्रक

Truck is no claimant in betel nut, truck standing for three days
ट्रक सुपारी का सामने नहीं आया कोई दावेदार, तीन दिन से खड़ा है ट्रक
ट्रक सुपारी का सामने नहीं आया कोई दावेदार, तीन दिन से खड़ा है ट्रक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज पुलिस द्वारा 48 घंटे पहले पकड़ी गई 6 ट्रक सुपारी की कहानी अब तक नहीं सुलझी। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, मगर जवाब पुलिस देने को तैयार नहीं है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि, पुलिस ने अब तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की। किसका माल था? कहां ले जा रहे थे? मालिक कौन है? जैसे कई सवालों पर जिम्मेदारों की चुप्पी कई संदेह पैदा कर रहे हैं। भास्कर ने करीब 2 करोड़ की इस सुपारी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब पुलिस से मांगे, जिसका उनके पास जवाब नहीं है।

आखिर कहां ले जा रहे थे सुपारी?
पुलिस ने छह ट्रकों को सुपारी ले जाते पकड़ा, यह सुपारी कहां जा रही थी? पुलिस ड्राइवरों से अब तक नहीं पूछ पाई? यह कैसे संभव है। क्या ड्राइवरों को पता ही नहीं था कि वे सुपारी कहां ले जा रहे हैं?

अब तक एफआईआर क्यों नहीं?
पूरे मामले में पुलिस ने ट्रकों को रोककर शुरुआती कार्रवाई तो की, मगर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उस पर एफआईआर दर्ज नहीं की?

ड्राइवरों को क्यों छोड़ा?
इस मामले में यह भी बड़ा सवाल है ड्राइवरों को छोड़ दिया गया? जबकि वे इस मामले में एक बड़ी कड़ी थे।

पल्ला झाड़ रहे संबंधित विभाग
करोड़ों की सुपारी पर तीसरे दिन भी किसी ने दावा नहीं किया। सुपारी से भरे ट्रक लकड़गंज थाने के सामने खड़े हैं। प्रकरण के गंभीर होने के बाद भी तीसरे दिन डीआरआई ने इसकी सुध ली। इसकी तत्काल सूचना पुलिस विभाग ने डीआरआई और एफडीए को दी थी। लेकिन मामले से पल्ला झाड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालकों ने पुलिस को बताया कि, उन्हें गुवाहाटी से माल नागपुर पहुंचाने के लिए कहा गया था। नागपुर में संबंधित व्यक्ति खुद ही ट्रक चालकों से संपर्क करने वाला था, लेकिन नागपुर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ ट्रक नागपुर से बाहर भी जाने वाले थे, लेकिन कहां जाने वाले थे,  यह पता नहीं था, क्योंकि आगे के निर्देश नागपुर से मिलने वाले थे। गौरतलब है कि, ट्रक चालकों के पास सुपारी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने से पुलिस को तस्करी का संदेह हुआ और ट्रकों को रोक लिया गया है, लेकिन संबंधित विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। 

रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को पत्र दिया
शनिवार को हमने संबंधित विभाग को सुपारी से भरे ट्रक पकड़े जाने की सूचना दी। देर रात तक माल की जांच पड़ताल होती रही। दूसरे दिन रविवार होने से सोमवार को पुलिस विभाग की तरफ से डीआरआई को पत्र दिया गया है। -नरेंद्र हिवरे, निरीक्षक लकड़गंज थाना, नागपुर

डीआरआई की जांच में लाल सुपारी निकली
लकड़गंज पुलिस ने दिन बाद पुलिस ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है। डीआरआई की तरफ से पुलिस का पत्र डीजी डीआरआई (दिल्ली) भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस उपायुक्त राहुल माकनीकर ने डीआरआई नागपुर को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है। पत्र मिलने के बाद डीआरआई के एक अधिकारी ने मौके पर जाकर सुपारी की जांच की। यह लाल सुपारी है। डीआरआई का काम स्मगलिंग पकड़ना है। यह मामला स्मगलिंग का है या नहीं, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। डीआरआई नागपुर ने डीसीपी के पत्र को डीजी डीआरआई दिल्ली भेज दिया है। डीआरआई मुख्यालय मामले में संज्ञान लेने के बाद जरूरी आदेश जारी करेगा। 

एफडीए के पास जानकारी नहीं है 
अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग के सहआयुक्त चंद्रकांत पवार ने कहा कि, सुपारी की कार्रवाई पुलिस की है। पुलिस की तरफ से एफडीए को पत्र मिलने की जानकारी उपलब्ध नहीं है। 
 

Created On :   31 Dec 2019 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story