मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रक चकनाचूर, खापरखेड़ा बिजली केंद्र की घटना

Truck rammed into goods train, Khaparkhera power station incident
मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रक चकनाचूर, खापरखेड़ा बिजली केंद्र की घटना
मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रक चकनाचूर, खापरखेड़ा बिजली केंद्र की घटना

डिजिटल डेस्क खापरखेड़ा। 500 मेगावॉट बिजली केंद्र में शनिवार को दोपहर करीब 1.30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रक चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि, हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार कोयले से भरे मालगाड़ी के रैक खाली होने के बाद  अचानक खाली रैक पीछे की ओर दौड़ने लगे। इसी दौरान रेल लाइन क्राॅस कर रहा ट्रक क्र.-एम.पी.-28-जी.-4148 को रैक की टक्कर लगने से ट्रक पलट गया और रैक ट्रक पर चढ़ गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, वार्ड क्र.-3, खापरखेड़ा निवासी श्रीकांत उर्फ शिकू महादेव पांडे, आयशर मिनी ट्रक से कोराड़ी से कन्वेयर बेल्ट के कार्य के लिए लोहे की सामग्री लेकर 500 मेगावॉट पॉवर प्लांट जा रहा था। प्लांट के कोयला जांच विभाग का वैगन टिपलर के पास मालगाड़ी से कोयला खाली करने के बाद रैक रूट पर लगाया गया। इस समय अन्य खाली डिब्बे का धक्का लगने से रैक तेजी से पीछे खिसकने लगे रेलवे पटरी क्रॉस कर रहे ट्रक को टक्कर लगी और वह पलट गया। इस बीच सरकते हुए डिब्बा ट्रक पर चढ़ जाने से ट्रक चकनाचूर हो गया। 
किसी तरह चालक कैबिन का कांच फोड़कर बाहर निकला गया। ट्रक चालक  का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना सुरक्षा विभाग व संबंधित कोयला जांच विभाग के अधिकारियों को दी गई। महाजेनको की एंबुलंेस से श्रीकांत को अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डाक्टरों ने एक्स-रे के लिए उसे मेडिकल रेफर किया। घायल के खापरखेड़ा में ही निजी अस्पताल में उपचार की विनती के बाद उसे निजी अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे पॉवर प्लांट के कामगार बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे।
 

Created On :   15 Dec 2019 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story