85 लाख के नकली कपास बीज से भरा ट्रक जब्त, शराब और इलेक्ट्रिक की दुकान सील

85 लाख के नकली कपास बीज से भरा ट्रक जब्त, शराब और इलेक्ट्रिक की दुकान सील
85 लाख के नकली कपास बीज से भरा ट्रक जब्त, शराब और इलेक्ट्रिक की दुकान सील
85 लाख के नकली कपास बीज से भरा ट्रक जब्त, शराब और इलेक्ट्रिक की दुकान सील

डिजिटल डेस्क, सावनेर। केलवद के पुलिस पेट्रोलिंग दस्ते ने गुप्त सूचना पर मध्यप्रदेश के पांढुर्णा से वाया सावनेर होते हुए नागपुर जा रहे  प्रतिबंधित कपास के बीटी बीज से भरे एक ट्रक को नाकाबंदी कर पकड़ लिया। घटना सावनेर-पांढुर्णा महामार्ग पर बिहाटा फाटे के पास बुधवार रात 8 बजे की है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर से आरबीटी ट्रांसपोर्ट का प्रतिबंधित कपास के बीटी बीज के हजारों पैकेट लेकर आयशर कंटेनर (एम.एच.-40-एन.-9495) सावनेर मार्ग से नागपुर जा रहा था। गुप्त सूचना पर केलवद पुलिस ने बिहाटा फाटे के पास नाकाबंदी कर ट्रक चालक सुरेन्द्र पर्वतसिहं धाकड़ (25), करैया, तहसील, जिला अशोक नगर, म.प्र. निवासी को गिरफ्तार किया। ट्रक की तलाशी में प्रतिबंधित बीज के पैकेट पाए गए। मेघना 45 के 2850 पैकेट, बिड़गीड़ के 2900 पैकेट, आरसीओटी 68 के 500 पैकेट, कल्पवृक्ष के 2000 पैकेट, विजया के 650 पैकेट, काव्या के 1000 पैकेट, राघवा 9 के 1000 पैकेट, केसीएचएच-111 के 150 पैकेट, केसीएचएच 555 के 150 पैकेट, इस प्रकार कुल 11,100 पैकेट पाए गए हैं। प्रत्येक पैकेट का वजन 450 ग्राम है। प्रत्येक पैकेट की कीमत कीमत 767 रुपए है। पैकेटों की कीमत 85,13,700 रुपए तथा वाहन की कीमत 20 लाख रुपए इस प्रकार कुल 1 करोड़ 5 लाख 13 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया। यह केलवद पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह बीज प्रतिबंधित है की नहीं इसके लिए कृषि विभाग के विभागीय अधिकारी केचे, कृषि अधिकारी वानखेडे, कोरे, सीबी चवणे, एचवी मानकर, एचएन घोडमारे को केलवद थाने बुलाकर उनसे जांच कराई गई। कृषि अधिकारियों ने नकली बीज होने की पुष्टि करने पर विभागीय कृषि अधिकारी केचे की शिकायत पर केलवद थाने में धारा 420, 34 सहधारा 6, 7, कपास बीज अधिनियम 1966 की धारा 3, बीज अधिनियम 1983 की सहधारा, बीज अधिनियम 1968 के तहत चालक सुरेंद्र पर्वतसिहं धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित बीज की आपूर्ति करने वाले आरजीटी ट्रांसपोर्ट के मालिक महावीर पाल पंचवटी, इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई पीआई दिलीप ठाकुर, पीएसआई अर्जुन राठोड़, रवीन्द्र चटप, यातायात जमादार सुभाष रुड़े, सचिन येरकर, श्रीधर कुलकर्णी, धोंडूतात्या देवकते ने की।

नागपुर में शराब व इलेक्ट्रिक की दुकान सील, 27 प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज

उधर कोविड के नियमों को तोड़ने वाले 27 प्रतिष्ठानों पर मनपा के एनडीएस की गाज गिरी। 1 लाख, 98 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एक शराब व एक इलेक्ट्रिकल दुकान को सील कर दिया गया। एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में शहर के सभी 10 जोन में कोविड नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इन प्रतिष्ठानों से वसूला जुर्माना

लक्ष्मी नगर जोन

{कराटो ड्राइक्लीनर, खामला मार्केट : 5 हजार रुपए
{बजरंग इंजीनियरिंग, टाकली सीम : 8 हजार रुपए

धरमपेठ जोन

{मे. नोगा इंटरप्राइजेस, धंतोली    : 10 हजार रुपए
{मे. प्रियंका बेकरी, ढाबा चौक    : 5 हजार रुपए
{आईडीबीआई बैंक, झांसी रानी चौक : 5 हजार रुपए
{गोपाल डेयरी, सेमिनरी हिल्स      : 10 हजार रुपए
{तनवीर प्रिंट मीडिया, मानवसेवा नगर : 5 हजार रुपए

हनुमान नगर जोन

{बॉम्बे स्कूटर, क्रीड़ा चौक        : 5 हजार रुपए
{सम्राट फूड प्रोडक्शन, रघुजी नगर  : 5 हजार रुपए

धंतोली जोन

{संग्राम स्टील, घाट रोड    : 5 हजार रुपए

नेहरू नगर जोन

{रमेश इलेक्ट्रिकल्स, खरबी रोड : 10 हजार रुपए
{फिट जोन जिम, नंदनवन     : 5 हजार रुपए

गांधीबाग जोन

{आनंद पापड़ भंडार, गांधीबाग  : 5 हजार रुपए
{हैदर किराना स्टोर्स, मोमिनपुरा : 5 हजार रुपए
{वंदना कलेक्शन, हैंडलूम मार्केट : 5 हजार रुपए
{प्रेम कलेक्शन, हैंडलूम मार्केट : 5 हजार रुपए
{पायल स्टेशनरी, गोलीबार चौक : 5 हजार रुपए
{पवन कलेक्शन, गांजाखेत चौक  : 5 हजार रुपए
{वर्षा वाइन शॉप, फिश मार्केट, बजेरिया : 25 हजार रुपए

सतरंजीपुरा जोन

{बत्रा ट्रेडर्स, पोटभरे मोहल्ला इतवारी : 5 हजार रुपए
{न्यू पम्पिंग आयर्न जिम, मारवाड़ी चौक : 10 हजार रुपए

लकड़गंज जोन

{मोहन सारड़ा लिमिटेड, स्मॉल फैक्टरी एरिया : 5 हजार रुपए
{गंगा आयर्न स्टील, स्मॉल फैक्टरी एरिया : 5 हजार रुपए
{न्यू विजन होम केयर सर्विस, स्मॉल फैक्टरी एरिया : 5 हजार रुपए
{दत्ता स्टील ट्रेडर्स, स्मॉल फैक्टरी एरिया : 5 हजार रुपए
{सॉफ्ट मार्केटिंग, चिखली ले-आउट : 5 हजार रुपए

आशी नगर जोन

{गणेश स्टील ट्रेडर्स, लोहा लाइन अशोक चौक : 10 हजार रुपए

मंगलवारी जोन

{सचिन जनरल स्टोर्स, गड्डीगोदाम : 15 हजार रुपए 
 

 

Created On :   28 May 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story