- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 10 लाख रुपए की शराब के साथ ट्रक...
10 लाख रुपए की शराब के साथ ट्रक जब्त- मुखबिर की सूचना पर जूड़ा गांव में आया पकड़ में

डिजिटल डेस्क सतना। नादन देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक में लोड भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त कर ली। ट्रक में 980 कार्टून कुल 8 हजार 625 लीटर शराब लोड थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गई है।
ये है घटनाक्रम
देहात थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमएच 32 क्यू 2970 में भारी मात्रा में शराब लोडकर चालक पवन कुमार यादव तेज गति से वाहन लेकर जूड़ा गांव की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में 980 कार्टून यानी 8 हजार 624 लीटर शराब लोड मिली। पुलिस ने शराब समेत ट्रक जब्त कर लिया। चालक वाहन भी लापरवाही पूर्वक चला रहा था। इस मामले में पुलिस ने 34,2 आबकारी अधिनियम के तहत कायमी कर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।
बदल दिया था रूट
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक को ट्रांसपोर्ट परमिट में जो रूट दिया गया था वह रूट बदलकर ग्रामीण रास्ते से शराब की खेप लेकर जा रहा था। रूट के मुताबिक शराब की खेप छिंदवाड़ा से वेयर हाउस रीवा के लिए लोड की गई थी। इसका रूट राष्ट्रीय राजमार्ग होकर निर्धारित था, लेकिन चालक जूड़ा मोड़ से वाहन लेकर गांव में घुस गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के पास शराब से संबंधित दस्तावेज मौजूद थे।
Created On :   3 March 2020 2:38 PM IST