यातायात एक घंटे रहा प्रभावित, पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर निकाला

Truck stuck on Ajni bridge : Traffic was affected for an hour, policemen pushed them out
यातायात एक घंटे रहा प्रभावित, पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर निकाला
अजनी पुल पर फंसा ट्रक यातायात एक घंटे रहा प्रभावित, पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर निकाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार की शाम को अजनी पुल पर एक ट्रक फेल हो जाने से एक घंटे से ज्यादा समय तक यातायात जाम हो रहा। वाहनधारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस ने भारी मशक्कत कर फेल हुए ट्रक को पुल से बाहर निकाला, तब कहीं जाकर यातायात पूर्ववत हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ चालान कार्रवाई की है। मनपा ने इस पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पाबंदी लगा रखी है। मनपा ने इस पुल के दोनों छोर पर भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के िलए खंभे लगा रखे हैं, एक खंभा टूटी अवस्था में होने का फायदा उठाकर ट्रक चालक किसी तरह पुल के बीच पहुंच गया, लेकिन वहां पहुंचकर ट्रक फेल हो गया। बीच रास्ते में वाहन फंसने से करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक जाम लग गया और दोनों छोर से आना-जाना करने वाले वाहनधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

टूटे खंभे की कोई सुध नहीं

अजनी पुलिया का निर्माण 1927 को हुआ था। जानकारों के अनुसार 1965 में अजनी पुलिया के पास बम विस्फोट हुआ था, जिससे पुल की हालत खस्ता हो गई थी। मरम्मत कर पुल को ठीक-ठाक कर लिया गया। अब इसके नूतनीकरण की जरूरत है, ताकि भविष्य में लोगों को किसी दुर्घटना का सामना न करना पड़े। पुल का नवीनीकरन अत्यंत जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए ही इस पुल पर भारी वाहनों के यातायात पर पाबंदी लगाई गयी है। खंभे लगाए गए हैं। एक तरफ का एक खंभा टूटा है, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है। भविष्य में भारी वाहन गुजरने के दौरान हादसे को न्योता मिल सकता है।

ईंटों से भरा था ट्रक

रामटेक से ईटें लेकर मानेवाड़ा की ओर जाने वाले ट्रक (एम.एच.-49-0169) के चालक ने प्रतिबंधित रहने के बाद भी पुलिया पर से ट्रक ले जाने की कोशिश की। ट्रक बीच में फंसने और  रास्ता संकरा व दोनों ओर से वाहनों की संख्या काफी ज्यादा रहने से एक के बाद एक चारपहिया वाहन भी पुल पर ही रु कने लगे। जिससे अजनी रेलवे कॉलोनी की ओर से गड्डीगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों का लंबा जाम लग गया। 

चौराहे पर खड़े यातायात पुलिसकर्मियों  की इस पर नजर पड़ने के बाद उन्होंने तुरंत ट्रक को बीच रास्ते से हटाने की मशक्कत शुरू कर दी, लेकिन जाम के बीच ट्रक को हटा पाना काफी मुश्किल हो रहा था। जैसे-तैसे ट्रक को धक्का मारकर यहां से हटाया गया। इस बीच एक चारपहिया वाहन भी बीच में ही फेल हो गया। वह भी यातायात जाम के लिए कारण बना।

 

Created On :   11 Feb 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story