मेट्रो ट्रैक पर दौड़ेगा ट्रक, चंद मिनटों में होगा सैकड़ों मजदूरों का काम 

Truck will run at metro track in nagpur station
मेट्रो ट्रैक पर दौड़ेगा ट्रक, चंद मिनटों में होगा सैकड़ों मजदूरों का काम 
मेट्रो ट्रैक पर दौड़ेगा ट्रक, चंद मिनटों में होगा सैकड़ों मजदूरों का काम 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के मेट्रो ट्रैक पर ट्रेन ही नहीं ट्रक भी अब दौड़ता नजर आएगा।  दरअसल, मेट्रो की पटरियों पर दौड़ने वाले इस ट्रक के सहारे गिट्टियों (ब्लास्ट) को डाला जाएगा।  ट्रक के मालिक दिल्ली निवासी नवाब सिंह के अनुसार यह ट्रक सैकड़ों मजदूरों का काम चंद  मिनटों  में कर देता है। यह ट्रैक पर तेजी के साथ गिट्टियां बिछाता है।  ट्रक के डाले में मॉडिफिकेशन कर ट्रैक के बीच में और दोनों ओर गिट्टियां डालने की व्यवस्था है। फिलहाल देश में चार स्थानों पर चल रही रेल परियोजनाओं में इसका उपयोग किया जा रहा है। मुंबई मेट्रो के बाद नागपुर मेट्रो के कार्य में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

नवाब सिंह के अनुसार, इस ट्रक को वर्ष 2004 में तैयार किया गया। दिल्ली मेट्रो ट्रेन बनाते समय इंजीनियरों की मांग के अनुरूप इसे विकसित किया गया था। इसके बाद इस तकनीक को दिल्ली के साथ पंजाब के बठिण्डा और मुंबई में उपयोग में लाया गया। हैदराबाद मेट्रो से भी इसकी मांग है। ट्रक को बनाने वाले नवाब सिंह मात्र दसवीं पास करने के बाद मैकेनिकल आईटीआई हैं। लेकिन उनके इस अनोखे इजाद की मांग रेल परियोजनाओं में बड़े-बड़े इंजीनियर्स करते हैं। परियोजना में करीब 5 माह इसका उपयाेग किया जाएगा।

Created On :   3 Oct 2017 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story