सिल्लेवानी में ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक में बुरी तरह फंसा चालक, हालत गंभीर

Trucks collide in Silewani, driver badly trapped in truck, condition critical
सिल्लेवानी में ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक में बुरी तरह फंसा चालक, हालत गंभीर
सिल्लेवानी में ट्रकों की भिड़ंत, ट्रक में बुरी तरह फंसा चालक, हालत गंभीर



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी घाट पर रविवार दोपहर को ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टक्कर के बाद मिर्ची से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। घाट पर ट्रक के पलटने से नागपुर मार्ग पर एक घंटे से अधिक यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रास्ते से ट्रकों को हटाकर यातायात बहाल कराया।
उमरानाला चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि रविवार दोपहर को महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा मिर्ची से भरा ट्रक सिल्लेवानी घाट पर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर के बाद मिर्ची से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। केबिन में फंसे ट्रक चालक यूपी निवासी राजकुमार पिता मुन्ना सोमकुंवर को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया है। घाट पर ट्रक के पलटने से नागपुर मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार  लग गई थी। एक घंटे से अधिक यातायात बाधित रहा। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से रास्ते से ट्रकों को हटाकर यातायात बहाल कराया।

Created On :   1 Aug 2021 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story