- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी बसों से उठा विश्वास, शादी के...
एसटी बसों से उठा विश्वास, शादी के लिए एक भी बुकिंग नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शादी-समारोह में बारातियों के लिए अहम समझी जाने वाली एसटी बसों से विश्वास उठ गया है। कभी कोरोना से बसें बंद, तो कभी हड़ताल से चक्का जाम, इस कारण एसटी बसों को पहली की तरह अहमियत नहीं मिल रही है। इस ग्रीष्म में अभी तक पूरे नागपुर विभाग में एक भी बस शादी-ब्याह के नाम पर बुक नहीं हुई है। 2 महीने पहले बुकिंग हुई भी थी, मगर हड़ताल के कारण बस नहीं भेजी जा सकी। ऐसे में रिफंड देना पड़ा।
राजस्व का नुकसान
शाही-ब्याह समारोह के लिए प्रति वर्ष कई बसें नागपुर विभाग में बुक होती हैं। एक ओर बारातियों को सुविधा मिलती है, तो वहीं एसटी महामंडल को अच्छा राजस्व भी प्राप्त होता है। गत दो साल से कोरोना के कारण तालाबंदी रहने से शादी-ब्याह समारोह बड़े पैमाने पर नहीं हुए, तो बारातियों के लिए एसटी बसों की पूछ-परख भी नहीं हुई। हाल में कोरोना के नियमों को शिथिल करते हुए लगभग सभी गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं। शादी-ब्याह भी बड़े पैमाने पर होने लगे हैं। इसे देखते हुए नागपुर विभाग के नागपुर, काटोल, सावनेर आदि डिपो से बारातियों को लाने के लिए बसें बुक की गई थीं। बदले में महामंडल को पैसा भी दिया गया था, लेकिन ऐन वक्त पर कर्मचारियों द्वारा हड़ताल करने की वजह से बसें ठिठक गईं। शादी के लिए बुक बसों को रद्द करना पड़ा। इससे प्रशासन का राजस्व डूबने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद मानो बारातियों का एसटी से विश्वास उठ सा गया है। यही कारण है कि ग्रीष्म में शादी-समारोह होने के बाद भी अभी तक पूरे नागपुर विभाग में एक भी बस शादी-समारोह के लिए बुक नहीं हो सकी है।
Created On :   10 April 2022 3:34 PM IST