- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल श्रेणी...
स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल श्रेणी के लिए करें प्रयास: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को नगरीय निकायों के प्रशासक और सीएमओ के साथ बैठक कर स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंक के लिए कार्ययोजना निर्धारित कर टीम वर्क के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तय मानक के अनुसार कार्य करें और आम नागरिकों के सुझाव भी लें। सभी निकायों में निरंतर जागरूकता और स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियों का आयोजन भी करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर मौके पर ही समस्या का निराकरण कराएं। विकास कार्य में जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जरूरी हैं। सीएमओ के साथ.साथ निकाय के प्रशासक भी विकास के लिए भूमिका तय करें और निकाय के कार्यों का प्रतिदिन रिव्यू हो। कलेक्टर ने शहर से अव्यवस्थित पोस्टर और बैनर एवं बिजली के खंभे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। वार्ड प्रभारियों की बैठक कर जिम्मेदारी तय करने और वृक्षारोपण महाअभियान में सहभागिता के लिए भी निर्देशित किया गया।
Created On :   2 March 2022 11:30 AM IST