- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- फोटो एडिट कर अपनी ही साली को बदनाम...
फोटो एडिट कर अपनी ही साली को बदनाम करने की कोशिश
डिजिटल डेस्क, तलेगांव. पार्डी परिसर में आरोपी जीजा ने साली और अपना फोटो एडिट कर फेसबुक पर तीन फर्जी अकाउंट बनाया और उस अकाउंट से गांव वालों को फेंड रिक्वेस्ट भेजकर बदनामी की गई। फरियादी की शिकायत पर तलेगांव पुलिस थाने में आरोपी जीजा अमित वाघेला निवासी साबरनगर अहमदाबाद के खिलाफ भादंवि की धारा 354 (ड), 500, 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पार्डी निवासी फरियादी अपने माता-पिता के साथ रहती है। फरियादी का पहला विवाह गांव में रहनेवाले प्रथम गायकवाड़ के साथ 2006 में हुआ था। उससे उन्हें 15 साल का एक बेटा है। बाद दोनों में कोर्ट के माध्यम से 2020 में तलाक हो गया। उसके बाद फरियादी अपनी चचेरी बहन के पास साबरनगर अहमदाबाद गई और वहां करीब चार महीने रुकी। उसके बाद फरियादी ने 2020 में वरोरा निवासी अमर सिंग के साथ बुद्ध विहार में विवाह किया। इसकी जानकारी जीजा अमित वाघेला को मिलते ही उसने अपने मोबाइल पर साली और अपना फोटो एडिट कर फेसबुक पर तीन अलग-अलग नाम से फर्जी अकाउंट बनाए। इन फर्जी अकाउंट के माध्यम से उसने गांव के ग्रामीणों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फरियादी की बदनामी करने की कोशिश की। रविवार को मामला प्रकाश में आते ही तलेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों के बीच संबंध दर्शाने का किया प्रयास
आरोपी जीजा ने अपने साथ साली का फोटो एडिट कर उसमें गाने डालकर दोनों में किसी प्रकार का संबंध दर्शाने की कोशिश की। इसी के साथ ही पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने जब आरोपी अमित की माता के मोबाइल पर संपर्क कर समझाने की कोशिश की । इसके बाद बौखलाए आरोपी अमित वाघेला ने अभद्रभाषा का प्रयोग किया।यही नहीं पीड़िता से मिलने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
Created On :   30 Aug 2022 7:52 PM IST