टीटीसी को जबलपुर से कहीं और न ले जाया जाए -शहर की शान है यह केन्द्र

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
टीटीसी को जबलपुर से कहीं और न ले जाया जाए -शहर की शान है यह केन्द्र

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर  की 150 साल पुरानी विरासत और गौरवशाली इतिहास समेटे भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान यानी टीटीसी को जबलपुर से कहीं और न ले जाने और सेंटर को शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश संबंधित विभाग को जारी करने की माँग करते हुए सांसद राकेश सिंह ने संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय धोत्रे को पत्र लिखकर शहर की शान को कायम रखने की बात पर जोर दिया है। सांसद ने संचार राज्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बीएसएनएल मुख्यालय टीटीसी को जबलपुर से छीन कर दिल्ली के पास गाजियाबाद या फिर भोपाल ले जाने की योजना बना रहा है, जिससे टीटीसी का मुख्यालय जबलपुर से छिन जाएगा। वर्तमान में टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर प्रत्येक वर्ष 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मोबाइल, ऑप्टिकल फाइबर, पॉवर टेक्नोलॉजी को ट्रेनिंग देकर उन्हें स्किल्ड बना रहा है, जिससे सरकार के सहयोग से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। मुख्यालय छिन जाने से जबलपुर का टेलीकॉम ट्रेनिंग हब खत्म हो जाएगा।  
 

Created On :   27 Dec 2019 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story