ईमानदार छवि वाले अधिकारी तुकाराम मुंडे बने नागपुर मनपा आयुक्त, 13 साल में हुए 12 तबादले

Tukaram Munde becomes commissioner of Nagpur municipal corporation
ईमानदार छवि वाले अधिकारी तुकाराम मुंडे बने नागपुर मनपा आयुक्त, 13 साल में हुए 12 तबादले
ईमानदार छवि वाले अधिकारी तुकाराम मुंडे बने नागपुर मनपा आयुक्त, 13 साल में हुए 12 तबादले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी कार्य प्रणाली के लिए चर्चित आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंडे को नागपुर महानगरपालिका का आयुक्त बनाया गया है। मुंडे अभिजीत बांगर का स्थान लेंगे। मुंडे फिलहाल महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाईटी के परियोजना निदेशक के पद पर तैनात थे। अपनी ईमानदारी के लिए चर्चित 2005 के बैच के आईएएस तुकाराम का 12 साल की सेवा के दौरान 12 बार तबादला हो चुका है। उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। अक्सर नेताओं के साथ इनका टकराव होता रहा है। पिछली भाजपा सरकार के दौरान स्थानीय नेताओं के दबाव के चलते नासिक मनपा के आयुक्त से पद से उनका तबादला मुंबई के लिए कर दिया गया था। नासिक मनपा आयुक्त पद पर रहते मुंडे ने अवैध निर्माणकार्य करने वालों की नाक में दम कर रखा था। मुंडे की पहली नियुक्ति 2006-07 में सोलापुर मनपा आयुक्त के पद पर हुई थी। उसके बाद उनके लगातार तबादले होते रहे। मुंडे वर्ष 2008 में नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी रह चुके हैं। 2016 में नई मुंबई मनपा आयुक्त रहते भी वे चर्चा में आए थे। उनके खिलाफ नई मुंबई मनपा सदन में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था। उन पर आरोप लगा था कि वे नगरसेवकों सहित सभी जनप्रतिनिधियों का अपमान करते हैं। 

जाधव अकोला जिप के सीईओ, निवतकर मुंबई के जिलाधिकारी

राज्य सरकार ने मंगलवार को 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यू ए जाधव को अकोला जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है जबकि अब तक इस पद पर कार्यरत आयुष प्रसाद इसी पद पर जिला परिषद पुणे भेजे गए हैं। मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात राजीव निवतकर को मुंबई शहर का जिलाधिकारी बनाया गया है। एमपीसीएल के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार को जल संरक्षण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर भेजा गया है। सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव डीटी वाघमारे अब सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के प्रबंधक निदेशक होंगे। जबकि अब तक इस पद पर कार्यरत पराग जैन को सामाजिक न्याय विभाग का सचिव बनाया गया है। चीनी आयुक्त एसएन गायकवाड अब पुणे मनपा के आयुक्त होंगे। अब तक यहां आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे सौरभ राव को चीनी आयुक्त के पद पर भेजा गया है। संपदा मेहता को बिक्री कर विभाग का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है जबकि एसटी महामंडल के प्रबंध निदेशक रंजित सिंह देयोल को मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन (एमएमआरसी) के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। मत्स्य विभाग के आयुक्त आरआर जाधव उपमुख्य मंत्री अजित पवार के सचिव बनाए गए हैं। आबकारी विभाग की आयुक्त प्रजाक्ता वर्मा को मराठी भाषा विभाग का सचिव बनाया गया है। एएम कवाडे को महानिदेशक-स्टाम्प कंट्रोलकर के पद से रजिस्ट्रार, को-आपरेटिव सोसाईटी (पुणे) के पद पर भेजा गया है।। लैंड रिकार्ड के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश देशमुख को महानिदेशक-स्टाम्प कंट्रोलकर की जिम्मेदारी सौपी गई है। अतिरिक्त विभागीय आयुक्त पुणे एसएस डुमबरे को मेडा का महानिदेशक बनाया गया है। मुंबई शहर के जिलाधिकारी एसआर जोंधले को मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर राजीव निवतकर को मुंबई शहर का जिलाधिकारी बनाया गया है। श्री निवतकर अब तक मुख्य सचिव के सचिव पद पर कार्यरत थे। कृषि विभाग के उप सचिव किरण पाटील को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है। 

Created On :   21 Jan 2020 4:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story