नगर के मानस भवन में मनाई गई तुलसीदास जयंती

Tulsidas Jayanti celebrated in Manas Bhawan of the city
नगर के मानस भवन में मनाई गई तुलसीदास जयंती
पन्ना नगर के मानस भवन में मनाई गई तुलसीदास जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुरुवार को तुलसी जयंती के अवसर पर मानस भवन में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई। जिसमें  मानस प्रेमियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ उठाया। गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बब्बू दादा खरे ने अंगद चरित्र सुनाया। पंडित रामगोपाल पाण्डेय ने तुलसीदास जी के जीवन तुलसी कृत 12 ग्रंथों के उदाहरण देकर भरत चरित्र तथा सती प्रथा पर अपने विचार व्यक्त किए जिसे सुनकर सभी मानस प्रेमी भाव विभोर हो गए। इस दौरान ए.एन. त्रिपाठी, बृजेश नगायच, गुड्डु खरे, सूरज प्रसाद सोनी आदि उपस्थित रहे। सभी ने रामचरितमानस, हनुमंत लाल जी की आरती पूजा कर प्रसाद वितरण किया। आगामी रामचरितमानस सम्मेलन की रूपरेखा हेतु विचार विमर्श भी किया गया। 

Created On :   6 Aug 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story