बुजुर्ग के मस्तिष्क से निकाला ट्यूमर, सफल रही सर्जरी

Tumor removed from elderly brain, surgery successful
बुजुर्ग के मस्तिष्क से निकाला ट्यूमर, सफल रही सर्जरी
बुजुर्ग के मस्तिष्क से निकाला ट्यूमर, सफल रही सर्जरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मस्तिष्क के केंद्र में स्थित टेनिस बॉल के आकार के ट्यूमर (वेलुम इंटरप्रेटर मेनिनजायोमा) की जटिल और दुर्लभ सर्जरी कर 61 वर्षीय महिला की जान बचाई गई। महिला को सिरदर्द, दृष्टि में कमी, चलते वक्त असंतुलन जैसे लक्षण थे। इसके अलावा बाएं हाथ और पैर की ताकत कम हो गई थी। एमआरआई से पता चला कि दो वेंट्रिकल के बीच में (तीसरे वेंट्रिकल पर) 7 सेंटीमीटर का ट्यूमर है। यह टेनिस बॉल के आकार का था। चिकित्सा क्षेत्र में इसे वेलुम इंटरप्रेटर मेनिनजायोमा कहा जाता है। ट्यूमर के आसपास न्यूरोवस्कुलर संरचना (मस्तिष्क कोशिकाओं और रक्त वाहिकाओं का एक जटिल समूह) होने के कारण यह बहुत मुश्किल था। सर्जरी के बाद रोगी की स्थिति स्थिर है और सिरदर्द भी बंद हो गया है। वह सभी को पहचान पा रही हैं और बाए अंग फिर से मजबूत हो रहा है। यह सर्जरी न्यूरोसर्जन डॉ. प्रमोद गिरी और उनकी टीम के सदस्य डॉ. संजोग गजभिए, डॉ. शिवाजी देशमुख, डॉ. आदमने, डॉ. तुषार येलेन ने की। डॉ. गिरी ने कहा कि इस तरह की जटिल सर्जरी के सफल समापन से मुझे और हमारी टीम को मानसिक संतुष्टि मिलती है।
 

Created On :   3 Jan 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story