आरोपी अभिनेता शीजान खान ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी अभिनेता शीजान खान ने अब जमानत के लिए बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। इसके अलावा आरोपी खान ने एक याचिका और भी दायर की है। जिसमें मामले को लेकर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है। इससे पहले निचली अदालत ने इस मामले में आरोपी खान को राहत देने से मना करते हुए उसके जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए खान ने अब हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। खान को इस मामले में 25 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था। खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। जमानत आवेदन में खान ने कहा है कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा के वसई में एक धारावाहिक के सेट में बने एक कमरे में आत्महत्या का मामले सामने आया था। इसके बाद इस मामले में खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में है।
Created On :   23 Jan 2023 9:03 PM IST