तेज रफ्तार कार बीस फीट गहरी खंती में गिरी, एक की मौत

Twenty feet high speed car fell into Khanty, one dead
तेज रफ्तार कार बीस फीट गहरी खंती में गिरी, एक की मौत
तेज रफ्तार कार बीस फीट गहरी खंती में गिरी, एक की मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। खमारपानी चौकी क्षेत्र के अम्बाड़ी जोड पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग बीस फीट गहरी खंती में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवकों को गंभीर चोटें आई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
चौकी प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि खमारपानी निवासी पंजाबराव बट्टी ने नई कार ली थी। मंगलवार रात टेस्ट ड्राइव के लिए गांव के ही तीन युवकों ने पंजाबराव से कार ली थी। अम्बाड़ी जोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सड़क किनारे लगभग बीस फीट गहरी खंती में जा गिरी। सिर पर चोट लगने की वजह से कार ड्राइव कर रहे खमारपानी निवासी 24 वर्षीय मोन्टी उर्फ मयंक पिता रोहणी कसार की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार सवार खमारपानी निवासी दीपेश साहू और सूरज सल्लामे को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मालवीय नगर में मिला बुजुर्ग का शव
शहर के मालवीय नगर स्थित मकान से लगे कमरे में बुधवार को बुजुर्ग का शव मिला। शव लगभग तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 65 वर्षीय छोटू पिता जीयान खान रिक्शा चलाता था। वह मालवीय नगर में अपनी बहन के मकान से लगे कमरे में अकेला रहता था। बुधवार को कमरे में उसका शव मिला। शव से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   9 Dec 2020 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story