बुजुर्ग के बीस हजार रुपए उड़ाए - बैंक के भीतर ठगी

Twenty thousand rupees of elderly person - cheated inside bank
 बुजुर्ग के बीस हजार रुपए उड़ाए - बैंक के भीतर ठगी
 बुजुर्ग के बीस हजार रुपए उड़ाए - बैंक के भीतर ठगी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। स्टेट बैंक परासिया शाखा में जाटाछापर की बुजुर्ग को झांसा देकर एक ठग ने 20 हजार रुपए उड़ा लिए। बुजुर्ग ने अपनी नातिन की शादी के लिए बैंक से मंगलवार को 50 हजार रुपए से निकाले थे। पीडि़त बुजुर्ग ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। सूचना के बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वेकोलि से सेवानिवृत्त जाटाछापर निवासी दिगलाल कहार ने बताया कि दो दिन बाद उनकी नातिन की शादी है। शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने मंगलवार सुबह परासिया एसबीआई से पचास हजार रुपए निकाले थे। काउंटर के समीप खड़े एक शख्स ने कहा कि कई बार बैंक से नकली नोट मिलते है। यह कहते हुए उसने हाथ से 50 हजार रुपए ले लिए और वहीं नोट की जांच करने लगा। इसके बाद उसने नोट की गड्डी वापस कर चला गया। जब दिगलाल ने नोट गिना तो पचास की बजाए गड्डी में सिर्फ तीस हजार रुपए निकले। उन्होंने इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी। बैंककर्मियों की समझाइश के बाद परासिया थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   19 Feb 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story