दो हादसे... विसर्जन और नहाते वक्त पानी में डूबे युवक

दो हादसे... विसर्जन और नहाते वक्त पानी में डूबे युवक
न्यूटन और जुन्नारदेव की घटना, दोनों युवकों की तलाश जारी दो हादसे... विसर्जन और नहाते वक्त पानी में डूबे युवक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया/जुन्नारदेव। कोयलाचंल में रविवार को दो अलग-अलग  हादसों में दो युवक पानी में डूब गए। दोनों युवकों की तलाश में पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। देर शाम तक युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका था। पहली घटना  में जुन्नारदेव के अंबाड़ा स्थित अम्बा बंद ओसीएम की खंती में जमा पानी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया। वहीं दूसरी घटना में न्यूटन चिखली स्थित डेम में नहाते वक्त एक युवक पानी में डूब गया। अब दोनों युवकों की तलाश में पुलिस  सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू करेगी।
प्रतिमा विर्सजन के दौरान खंती में डूबा युवक-
- जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत अंबाड़ा स्थित अम्बा बन्द ओसीएम की खंती में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोपहर लगभग चार बजे पन्ना दफाई निवासी 21 वर्षीय राहुल सिंह डूब गया। हादसे की सूचना मिलने पर अम्बाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक की तलाश में ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया। लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं लग सका था। पुलिस के मुताबिक जमकुंडा तालाब, ए-टाइप बंधे में प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था बनाई गई थी, लेकिन युवक अपने मित्रों के साथ बन्द ओसीएम प्रतिमा विसर्जित करने पहुंचा था।
डेम में नहाते वक्त युवक डूबा, तलाश में जुटी टीम
- न्यूटन चिखली की जाटाछापर बस्ती से समीप बने डेम में दोपहर नहाते वक्त एक युवक पानी में डूब गया। युवक अपने दोस्तों के साथ डेम में नहाने गया था। पुलिस ने बताया कि चांदामेटा निवासी 22 वर्षीय जय कुमार पिता सुमेश बुनकर रविवार को अपने दोस्त अश्विनी नागवंशी, आकाश बुनकर, संदीप सूर्यवंशी, रोहन बुनकर, सावन धीमान और नरेश बुनकर के साथ जाटाछापर बस्ती से लगी पेंच नदी पर बने डेम पर नहाने गया था। नहाते वक्त जय पानी की गहराई में चला गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मनोज प्रजापति और डीएसपी अनिल शुक्ला समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस चौकी प्रभारी खेमेन्द्र जैतवार और आरक्षक युवराज युवक की तलाश में पानी में उतरे थे, लेकिन देर शाम तक जय का पता नहीं लगा। जय की तलाश में सोमवार को दोबारा रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।

Created On :   20 Sept 2021 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story