- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- गांजा बिक्री के पहले धराए दो आरोपी
गांजा बिक्री के पहले धराए दो आरोपी
डिजिटल जेस्क, शहडोल ।केशवाही एवं बुढ़ार पुलिस ने अवैध गांजा जब्त कर दो लोगों पर कार्रवाई की। यह कार्रवाई जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई। केशवाही पुलिस को सूचना मिली थी कि छपरा टोला में आरोपी २० वर्षीय अरबिंद महरा पिता बाबूलाल महरा निवासी छपरा अपने घर में बिक्री के लिए गांजा रखा है। पुलिस जब आरोपी अरबिंद महरा के घर में तलाशी ली तो उसके घर से 1 किलो 100 गांजा मिला जो एक पैकेट में रखा था, जिसे अवैध बिक्री के उद्देश्य से संग्रहित किया गया था। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की। चौकी प्रभारी केशवाही के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सउनि रामेश्वर पाण्डेय, आरक्षक पार्थ चौधरी एवं गणेश सिंह की भूमिका थी। इसी प्रकार बुढ़ार पुलिस को सूचना मिली थी कि सरईकापा में सागर महरा पिता नानबाबू महरा निवासी सरईकापा का एक सफेद रंग की बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर धनपुरी बेचने जाने वाला हैं। पुलिस को आरोपी सागर महरा के घर के पास एक व्यक्ति हाथ में सफेद बोरी लिये भागते दिखा जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सागर महरा पिता नानबाबू महरा (24 वर्ष) सरईकापा का होना बताया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमती 8000 रुपए है जो अवैध बिक्री करने उद्देश्य से रखा गया था। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की। थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उनि दिलीप सिंह, महिला आरक्षक सरिता सिंह, प्रआर प्रभात सिंह एवं आरक्षक जयकृष्ण चतुर्वेदी की भूमिका थी।
उल्लेखनीय है कि डीसी सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले को नशामुक्त जिला बनाने के लिए ऑपरेशन प्रहार की घोषणा कर जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की थी और आम जन सामान्य से नशे की बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त करने के लिए मोबाईल नम्बर 7587636166 जारी किया गया था। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मोबाइल नंबर पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं सूचनाकर्ता को उचित इनाम भी दिया जाएगा।
Created On :   3 Feb 2022 12:45 PM IST