गोरेवाड़ा में जब मां से बिछड़ा ढाई महीने का भालू, आ गया तरस

Two-and-a-half-month-old bear was separated from mother
गोरेवाड़ा में जब मां से बिछड़ा ढाई महीने का भालू, आ गया तरस
गोरेवाड़ा में जब मां से बिछड़ा ढाई महीने का भालू, आ गया तरस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मां से बिछड़े एक ढाई माह के भालू के बच्चे को नागपुर के गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में लाया गया है। शुक्रवार की मध्यरात्रि उसे यहां लाया गया। भंडारा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कवलेवाड़ा में गत 17 जनवरी को भालू का यह बच्चा मिला था।

आठ दिन तक देखते रहे राह

जानकारी के अनुसार, मादा भालू ने कवलेवाड़ा ग्राम की नहर में बच्चे को 17 जनवरी को जन्म दिया। इलाकों में लोगों का आना-जाना देख मादा भालू बच्चे को वहीं छोड़ जंगल में चली गई और लौटकर नहीं आई। इसकी जानकारी गांव वालों ने वन विभाग को दी। विभाग ने लगातार आठ दिन तक बच्चे को मां से मिलाने की जद्दोजहद की। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे, लेकिन भालू अपने बच्चे को लेने नहीं पहुंची।

आठ दिनों तक बच्चे का संगोपन करने के बाद वन विभाग ने बच्चे को गोरेवाड़ा  स्थित प्राणी संग्रहालय छोड़ने का निर्णय लिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी वी. बी. राजुरकर के मार्गदर्शन में वन विभाग के वाहन चालक अनिल शेलके, वन रक्षक निलेश श्रीरामे, नवनाथ नागरगोजे, सचिन कुकडे, महेंद्र भरडे, गुरूराज नागदेवे ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। 

Created On :   27 Jan 2020 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story