दोपहिया चालक से मोबाइल छीनने वाले दोनों गिरफ्तार, नसीहत देने पर हुई घटना

Two arrested for snatching mobile from two wheeler driver
दोपहिया चालक से मोबाइल छीनने वाले दोनों गिरफ्तार, नसीहत देने पर हुई घटना
नागपुर दोपहिया चालक से मोबाइल छीनने वाले दोनों गिरफ्तार, नसीहत देने पर हुई घटना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दोपहिया वाहन चालक से गाली-गलौज कर उसका मोबाइल फोन और नकदी सहित 15500 रुपए का माल छीनने वाले दो आरोपियों को एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम नितेश उर्फ सुमित सुरेंद्र मंडल (18) गेडाम ले-आउट, आईसी चौक एमआईडीसी और संजू रामरतन शर्मा (18) कालमेघ नगर एमआईडीसी निवासी है। ये दोनों किसी कंपनी में काम करते हैं। संजू पढ़ाई भी कर रहा है।  घटना 19 अगस्त को रात करीब 9.15 बजे हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महादुला कोराड़ी निवासी धीरज भास्कर गाते (19) ने एमआईडीसी थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह दोस्त के साथ आईसी चौक एमआईडीसी से दोपहिया वाहन पर जा रहा था। इस दौरान आरोपी नितेश उर्फ सुमित मंडल ने उसकी दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वह अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन से नीचे गिर पड़ा। 

धीरज ने उसे ठीक ढंग से वाहन चलाने की नसीहत देने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच अनबन होने लगी। आरोपी नितेश ने उससे गाली-गलौज करते हुए अपने दोस्त संजू शर्मा को फोन कर बुला लिया। आरोपी नितेश और उसके दोस्त संजू शर्मा ने धीरज के साथ गाली-गलौज करते हुए मोबाइल व नकदी 1,500 रुपए सहित करीब 15500 रुपए का माल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद धीरज गाते ने एमआईडीसी थाने में शिकायत की। 

Created On :   21 Aug 2022 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story