दो भालुओं ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर

Two bears attacked the elderly, condition critical
दो भालुओं ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर
- तामिया के उमरिया के जंगल की घटना दो भालुओं ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। देलाखारी वनपरिक्षेत्र के उमरियाढाना से लगे जंगल में शनिवार दोपहर मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू के हमले में घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंच गई थी। तामिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खापाखुर्द पंचायत के उमरियाढाना निवासी 75 वर्षीय अमर सिंह पिता मुन्नीलाल धुर्वे शनिवार दोपहर को मवेशी लेकर गांव से लगे जंगल गया था। घने जंगल में अचानक दो भालुओं ने अमर सिंह पर हमला कर दिया। बुजुर्ग ने मदद के लिए चीख पुकार लगाई। जंगल के आसपास खेत में काम कर रहे लोग बुजुर्ग की चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेस्ट की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। बुजुर्ग के सिर, गर्दन, दोनों हाथ और पैर पर भालुओं के नाखून और दांत से गहरे घाव लगे है। घायल बुजुर्ग को तामिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 

Created On :   27 Nov 2021 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story