दो बाइक भिड़ंत, दो की मौत, दो गंभीर -धूमा के रहलोन गांव में हुआ हादसा

Two bikes collided, two killed, two serious - accident happened in Rahlon village of Dhuma
दो बाइक भिड़ंत, दो की मौत, दो गंभीर -धूमा के रहलोन गांव में हुआ हादसा
दो बाइक भिड़ंत, दो की मौत, दो गंभीर -धूमा के रहलोन गांव में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सिवनी ।धूमा थाना के  रहलोन गांव में बुधवार को दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोड़ामाल निवासी सुशील पिता छोटेलाल मरावी अपने साथी बंजारी निवासी लेखराम के साथ बाइक में जा रहा था। इसी बीच सामने से बाइम में आ रहे भट्टेखारी निवासी मुकेश पिता निरपत पंद्रे के साथ मौजूद एक अन्य युवक से वे भिड़ गए। हादसे में सुशील और  मुकेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल अभी बोलने की स्थिति में नहीं है ऐसे में यह पता नहीं चल पाया कि वे किधर और किस काम के लिए जा रहे थे।
बाइक की टक्क से युवक की मौत
 जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले पलारी चौकी के ग्राम पिपरिया कला के समीप भूतबंगला के पास सड़क किनारे बैठे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मृत्यु हो गई है। तो वहीं बाइक सवार भी घायल हो गया है।मिली जानकारी अनुसार केवालारी थाना के ग्राम पिपरिया कला निवासी प्रकाश पिता कुंजीलाल साहू 22 वर्ष अपने गांव में ही पैदल घूमने निकला था इसी दौरान वह रास्ते किनारे बैठा हुआ था तभी तेज रफ्तार बाइक ने बीती शाम उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया तो वही बाइक सवार भी घायल हो गया। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर प्रकाश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा बना पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
 

Created On :   30 Oct 2019 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story