- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शादी की पार्टी में पहुंचाई जा रही...
शादी की पार्टी में पहुंचाई जा रही दो पेटी शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने रविवार को शादी की पार्टी में पहुंचाई जा रही 45 हजार रुपए कीमत की दो पेटी शराब जब्त की है। अवैध शराब के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार सवार शिवेन्द्र को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान गाड़ी में दो पेटी शराब जब्त की गई। पूछताछ में उसने बताया कि एक शादी की पार्टी में शराब पहुंचा रहा था। शराब के साथ पकड़ाए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने किस दुकान से शराब खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई कमल ठाकुर, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर और सागर शामिल थे।
पुलिस ने कपरवाड़ी के जंगल में नष्ट किया लाहन-
धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम कपरवाड़ी से लगे जंगल में रविवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की। नदी किनारे अवैध शराब के लिए रखे लाहन और भट्टियां नष्ट की है, हालांकि कार्रवाई के पूर्व अवैध शराब कारोबारी फरार हो गए थे। एएसआई सालिकराम मरावी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कपरवाड़ी के जंगल स्थित नदी के आसपास सर्चिंग की गई थी। यहां दो सौ किलो के तीन ड्रम और 20 कुप्पियों में महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके पर ही लाहन और भट्टियों को नष्ट किया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रधान आरक्षक दीपक नायक समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।
Created On :   16 May 2022 7:19 PM IST