दो ब्राउन शुगर विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़े

Two brown sugar sellers caught by the police
दो ब्राउन शुगर विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़े
Crime दो ब्राउन शुगर विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो ब्राउन शुगर विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़े। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पौन लाख की ब्राउन शुगर व अन्य सामान जब्त किया गया।आरोपी नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी राकेश उर्फ भुऱ्या रमेश वानखेडे (28) और रजनीश सुरेशराव पाटील ( 32) है। परिमंडल क्र.4 के उपायुक्त नरूल हसन की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी ब्राउन शुगर की बिक्री में लिप्त है। इसके कारण उनके घर पर गुरुवार की रात छापामार कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान स्टील के डिब्बे से 76 हजार 600 रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की गई है। इसके लिए इस्तेमाल िकया गया दोपहिया वाहन और मोबाइल भी जब्त िकया गया है। शुक्रवार को अदालत में पेश कर आरोपियों को पीसीआर में लिया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   8 Jan 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story