नहाने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत, इलाके में पसरा मातम

Two children died in the pit during bathing, Suddenly slipped
नहाने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत, इलाके में पसरा मातम
नहाने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत, इलाके में पसरा मातम

डिजिटल डेस्क, वर्धा। पुलगांव में गुरुवार शाम सीमेंट नाला निर्माण कार्य में पानी उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए गड्ढे में नहाने गए दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनके शव शुक्रवार को बरामद हुए। घटना जिले की आर्वी तहसील अंतर्गत ग्राम मार्डा की बताई जाती है। मृतकों में पुलगांव पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम मार्डा निवासी ऋतिक राऊत, उम्र 14 साल और मयूर पारिसे, उम्र 13 साल शामिल हैं। 

20 फीट गहरा था गड्ढा 
नाला निर्माण के लिए ठेकेदार ने करीब 20 फीट का गहरा गड्ढा बना रखा है, जहां पर यह हादसा हुआ। संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माणकार्य की जगह पर किसी तरह का सूचना फलक या चौंकीदार भी नहीं रखा गया था। पुलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

Created On :   18 May 2018 8:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story