- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मवेशी चराने गए दो बच्चों की पानी...
मवेशी चराने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत - आपस में रिश्तेदार थे दोनों

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। घाटपरासिया में मवेशी चराने गए दो बच्चों की सोमवार को अस्थाई डेम के पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों के बीच आपस में गहरी मित्रता थी और वे अक्सर एक साथ ही रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार घाट परासिया निवासी 11 वर्षीय नितेश पिता धारासिंग कुमरे और 13 वर्षीय अंशुल पिता अटल कुमरे अपने घर के मवेशी चराने के लिए सुबह लगभग 11 बजे घर से निकले थे। शाम को मवेशी घर वापस लौट गए लेकिन दोनों बच्चे घर नही लौटे। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू की तो गांव के करीब ही बने अस्थाई डेम के पास बच्चों के कपड़े मिले। आशंका होने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाश की और बच्चों के शव बाहर निकाले। दोनों बच्चे मवेशी चराते समय नहाने के लिए पानी में उतर गए, जिससे उनकी मौत हुई है, प्राथमिक जांच में यह अनुमान पुलिस लगा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे प्रधान आरक्षक संजय सिंह ने दोनों बच्चों के शव बरामद कर शवगृह में रखवाए हैं। यहां मंगलवार को शवों का अंतिम संस्कार होगा।
हमेशा साथ रहते थे बालक, आपस में थी रिश्तेदारी
ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चों में आपस में गहरी मित्रता थी और वे अक्सर एक दूसरे के साथ ही देखे जाते थे। दोनों बच्चे मवेशी चराने साथ में ही जाते थे और एक ही कक्षा में पढ़ते भी थे। बच्चे इस साल नवमीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। यह बात भी सामने आई है कि बच्चे आपस में चचेरे भाई लगते थे। उनके पिता दूर की रिश्तेदारी से आपस में भाई थे। इस हादसे से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के बाद गांव में भी मातम सा छा गया है।
नदी में नहाने गया युवक बहा, देर रात तक चलती रही तलाश
सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के पटनिया व बड़ेगांव के बीच गुन्नौर नदी में नहाने गया एक 23 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया है। दोपहर 2 बजे के बाद से ही उसकी तलाश चल रही है। देर रात तक युवक का कहीं पता नही चला था। सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे हेमंत पिता बलराम टेकरे उम्र लगभग 23 वर्ष अपने भाई 28 वर्षीय दीपक और दो दोस्तों के साथ गुन्नौर नदी में नहा रहा था। इस दौरान हेमंत की चप्पल नदी में बह गई। चप्पल निकालने के लिए युवक नदी में कूदा और तेज बहाव में बह गया। युवक का दोस्त उसे बचाने के लिए नदी में कूदा था लेकिन तेज बहाव होने के कारण युवक बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस व गोताखोरों की टीम ने रात तक तलाश की लेकिन युवक नही मिला है। रात में एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा सर्चिंग शुरू की है।
Created On :   1 Sept 2020 3:54 PM IST