- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों ने तोड़ा...
कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों ने तोड़ा दम, नए संक्रमित मिले

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में भर्ती दो मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के 14 मरीज हैं। दिसंबर माह के बीते आठ दिनों में संक्रमितों का यह बड़ा आंकड़ा है। जिसमें शहरी क्षेत्र के सबसे अधिक मरीज हैं। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 2 हजार 205 मरीज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से सोमवार को चर्च कम्पाउंड निवासी 68 वर्षीय एक बुजुर्ग और गाडरीढाना निवासी 55 वर्षीय कोरोना संदिग्ध मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नगरनिगम की टीम ने मृतकों का अंतिम संस्कार कराया है।
जिले में 66 एक्टिव मरीज: मंगलवार को मिले 16 संक्रमितों को मिलाकर जिले में 66 एक्टिव केस हैं। इनमें से 19 मरीज जिला अस्पताल और 9 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं। शेष संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला अस्पताल मेें भर्ती मरीजों में से आठ मरीजों को आईसीयू और 11 को कोविड वार्ड में रखा गया है।
3 परिवार के सात सदस्यों समेत 16 संक्रमित-
मंगलवार को मिले 16 संक्रमितों में सर्वाधिक 14 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। इनमें तीन परिवार के सात सदस्य शामिल हैं। संक्रमितों में चंदनगांव के एक परिवार के तीन सदस्य, वीआईपी रोड निवासी एक परिवार के दो सदस्य, इमलीखेड़ा के एक परिवार के दो सदस्यों के अलावा विवेकानंद कॉलोनी से दो, चर्च कम्पाउंड से एक, खजरी वार्ड नंबर 11 से एक, चंदनगांव आनंद लॉन के समीप से एक, खजरी रोड स्थित स्टेट बैंक के पीछे से एक, जिला अस्पताल में भर्ती चांदामेटा की एक महिला शामिल है। वहीं हर्रई और सौंसर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
Created On :   8 Dec 2020 11:18 PM IST