कलयुगी मां की करतूत - दो दिन की मासूम नवजात को नाले में फेंका

Two days of innocent baby found dead, thrown into drain
कलयुगी मां की करतूत - दो दिन की मासूम नवजात को नाले में फेंका
कलयुगी मां की करतूत - दो दिन की मासूम नवजात को नाले में फेंका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना तहसील के मांगली (किंन्ही) क्षेत्र में दो दिन की मासूम बेटी को उसके जन्मदाता नाले में पानी के अंदर फेंक दिया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में हिंगना पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया। चर्चा है कि अवैध संबंध को छिपाने के लिए इस मासूम के जन्मदाताओं ने घटना को अंजाम दिया। इस बच्ची की हत्या करने वालों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंगना पुलिस को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि मांगली के सामने से मांडवघोराड़ की ओर जाने वाली सड़क पर नाले की पुलिया के नीचे एक मासूम बच्ची का शव पानी में पड़ा है।

इस शव को गांव के कुछ लोगों ने देखा उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंगना थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अनिल धानोरकर, हवलदार बतखल, अरुण इंगले अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ नागरिकों की मदद से उस बच्ची के शव को बाहर निकाला। उसका शव लकडी के बास्केट में रखा गया। बच्ची को सिर में टोपी, शरीर पर कपड़े और डायपर पहनाया हुआ था। हिंगना पुलिस ने अपनी कानूनी कार्रवाई पूरी की। हिंगना पुलिस का अनुमान है िक यह बच्ची दो दिन की हो सकती है। उसके शव को जांच के लिए मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया है। हिंगना पुलिस ने इस बच्ची की जन्मदाताओं की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   22 Oct 2019 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story