पानी में डूबने से दो की मौत... नाले में गिरा बुजुर्ग, कुएं में मिला युवक का शव

पानी में डूबने से दो की मौत... नाले में गिरा बुजुर्ग, कुएं में मिला युवक का शव
सांवरी चौकी और लावाघोघरी थाना क्षेत्र की घटना पानी में डूबने से दो की मौत... नाले में गिरा बुजुर्ग, कुएं में मिला युवक का शव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांवरी चौकी क्षेत्र के बर्रीघाट से लगे जंगल में स्थित आमानाला में रविवार को एक बुजुर्ग का शव मिला। बुजुर्ग दो दिन पूर्व घर से मवेशी चराने निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा था। तलाश के दौरान उसका शव जंगल में मिला। वहीं दूसरी घटना लावाघोघरी थाने के कुंडाली की है। यहां कुएं में एक युवक का शव मिला। युवक मढ़ई देखने कुंडाली गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नाले में मिला 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव-
सांवरी चौकी के बर्रीघाट निवासी 80 वर्षीय डुम्मन पिता चेपा धुर्वे दो दिन पूर्व मवेशी लेकर जंगल गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। तलाश के दौरान आमानाला में डुम्मन का शव मिला। संभावना जताई जा रही है कि नाले के आसपास बड़े-बड़े पत्थर है जिससे फिसलकर बुजुर्ग पानी में जा गिरा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मढ़ई मेला घूमने गया युवक नहीं लौटा-
लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम दुक्करझेला निवासी 29 वर्षीय दुर्गादास पिता बाबूलाल उईके 26 अक्टूबर को कुंडाली मढ़ई मेला घूमने गया था। कुंडाली में दुर्गादास के दादा-दादी रहते है। यहां से दुर्गादास पैदल हरदुली जाने निकाला था। पुलिस संभावना जता रही है कि दुर्गादास को कुआं नजर नहीं आया और वह उसमें जा गिरा। रविवार को उसका शव कुएं में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Created On :   30 Oct 2022 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story