दो दर्जन एक्सप्रैस गाड़ियों का स्टॉपेज बढ़ा

Two dozen Express Stoppage of trains increased
दो दर्जन एक्सप्रैस गाड़ियों का स्टॉपेज बढ़ा
नागपुर दो दर्जन एक्सप्रैस गाड़ियों का स्टॉपेज बढ़ा

हिंगनघाट, पुलगांव, सिंदी, चांदुर और तुलजापुर में रुकेंगी गाड़ियां, यात्रियों को लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पैंसजर ट्रेनों का पूरी तरह संचालन नहीं होने से परेशान यात्रियों को रेलवे ने थोड़ी राहत दी है। करीब 2 दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ा दिया है। यह ट्रेनें हिंगनघाट, पुलगांव, सिंदी, चांदुर तथा तुलजापुर स्टेशनों पर प्रयोगिक तौर पर रुकेंगे। 28 मई से यह व्यवस्था लागू होगी। इनमें ट्रेन नं. 12655 अहमदाबाद-चेन्नई  एक्स. सुबह 11.36 बजे पुलगांव, 12.30 बजे हिंगनघाट पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12656 चेन्नई  -अहमदाबाद एक्स. मध्यरात्रि  01.30  बजे हिंगनघाट, 02.28 बजे पुलगांव पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12721 हैदराबाद-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्स. सुबह 07.20  बजे हिंगनघाट तथा 08.15 बजे सिंदी  स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12722 हज़रत निज़ामुद्दीन-हैदराबाद एक्स. शाम 5.49 बजे सिंदी और 6.33  बजे हिंगनघाट  स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा एक्स. सुबह 09.15 बजे पुलगांव पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दोपहर 3.29 बजे पुलगांव पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12139 सीएसएमटी-नागपुर एक्स. (दैनिक) मध्यरात्रि 03.01 बजे चांदुर और 4.20 बजे सिंदी स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12140 नागपुर-सीएसएमटी एक्स. 29 मई से रात 10.09 बजे सिंदी स्टेशन और 11.24 बजे चांदुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा  एक्स. दोपहर 3.26 बजे चांदुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्स. रात 8.54 बजे चांदुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्स. सुबह 11.38 बजे तुलजापुर स्टेशन पहुंचेगी।

Created On :   29 May 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story