तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत - बिछुआ, उमरेठ और उमरानाला में हुए हादसे

Two elderly people died in three road accidents - Accidents in Bichua, Umreth and Umranala
तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत - बिछुआ, उमरेठ और उमरानाला में हुए हादसे
तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत - बिछुआ, उमरेठ और उमरानाला में हुए हादसे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ के सागौन वन मार्ग पर बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसी तरह उमरेठ से मोरडोंगरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। तीसरा सड़क हादसा उमरानाला चौकी क्षेत्र के सिमरिया जोड़ पर ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक सवार महिला को गंभीर चोटें आई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिछुआ और उमरेठ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।
कथा में जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत-
खमारपानी चौकी प्रभारी तरुण मरकाम ने बताया कि बिछुआ के ग्राम बिसनपुर निवासी 67 वर्षीय रामचंद पिता तानबा खापरे सागौन वन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने रविवार को साइकिल से जा रहे थे। सागौन वन के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई थी। परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए नागपुर लेकर जा रहे थे। रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बुजुर्ग महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत-
 उमरेठ के वार्ड नम्बर 17 में सत्ता का आयोजन किया जाना है। इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की रुपरेखा बनाने रविवार को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक से 67 वर्षीय श्रीमती प्रभा पति गुलमान शाह इनवाती  अपने घर लौट रही थी। मोरडोंगरी मार्ग स्थित एमपीईबी ऑफिस के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने प्रभा इनवाती को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल वृद्धा की मौत हो गई। प्रधान आरक्षक दिनेश मिश्रा ने बताया कि बाइक चालक पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ट्रैक्टर की टक्कर से महिला घायल-
उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमरिया जोड़ पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार महिला को गंभीर चोटें आई है। एएसआई विरेन्द्र पाल ने बताया कि सोमवार को मंजियापार से 36 वर्षीय रामप्यारी पति अनिल भलावी अपने भाई के साथ बाइक से ससुराल भाजीपानी जा रही थी। सिमरिया जोड़ पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में रामप्यारी को गंभीर चोटें आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Created On :   17 Feb 2021 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story