लापरवाही पर जल संसाधन विभाग के दो कार्यपालन यंत्री सस्पेंड

Two executive engineers of Water Resources Department suspended on negligence
लापरवाही पर जल संसाधन विभाग के दो कार्यपालन यंत्री सस्पेंड
लापरवाही पर जल संसाधन विभाग के दो कार्यपालन यंत्री सस्पेंड

रेग्यूलर डिविजन के ईई अरूनेंद्रनाथ शर्मा और पेंच परियोजना के ईई आशीष महाजन के विरूद्ध कार्रवाई
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
अपनी कारगुजारियों को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने  रहे जल संसाधन विभाग के दो कार्यपालन यंत्रियों को राज्य शासन ने आखिरकार सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार शाम को जल संसाधन विभाग के अपर सचिव विकास नरवाल ने विभाग के रेग्यूलर डिविजन छिंदवाड़ा के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अरूणेंद्रनाथ शर्मा और पेंच परियोजना के डेम डिविजन के प्रभारी ईई आशीष महाजन के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में सस्पेंशन की वजह विभागीय परियोजनाओं व कार्यों में पदीय दायित्वों और शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतना बताया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों को इंजीनियर इन चीफ आफिस भोपाल अटैच किया गया है।
क्या लापरवाही और कैसी उदासीनता यह स्पष्ट नहीं
शासन से जारी आदेश में लापरवाही और उदासीनता बरतने को कारण  तो बताया गया है, लेकिन दोनों ही प्रभारी कार्यपालन यंत्रियों ने क्या लापरवाही बरती और किस प्रकार की उदासीनता रही यह अभी स्पष्ट नहीं किया है। मार्च 2020 से लेकर अब तक जल संसाधन विभाग के उक्त दोनों ही संभागों में भुगतान को लेकर हल्ला जरूर मचा हुआ था।  
सवाल... कार्रवाई की गाज ईई तक ही सीमित क्यों?
निलंबन के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग में हड़कंप मच गया है। किसी भी परियोजना में पेमेंंट शेड्यूल और निर्माण की तकनीकी स्वीकृति अधीक्षण यंत्री और चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी देते हैं। यदि निर्माण और भुगतान में लापरवाही बरती गई है तो ऊपर के अधिकारी भी जिम्मेदार हो सकते हैं। फिर कार्रवाई की गाज ईई तक ही सीमित क्यों है, यह सवाल बना हुआ है।
प्रभार किसको यह अभी तय नहीं
शासन से जारी निलंबन आदेश में जल संसाधन विभाग छिंदवाड़ा के प्रभारी ईई श्री शर्मा और पेंच परियोजना डेम डिविजन के ईई श्री महाजन को भोपाल तो अटैच कर दिया गया है, लेकिन उनके स्थान पर प्रभार किसे लेना है अब तक यह तय नहीं हुआ है। निलंबन के बाद दोनों डिविजन में फिलहाल ईई नहीं हैं।
 

Created On :   22 Jan 2021 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story